देश की राजधानी में दिल्ली में कोरोना के मामले में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। जिस तरह से दूसरी लहर में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए थे उसी तरह धीरे-धीरे एक बार फिर से दिल्ली में मामले आने शुरू हो गए हैं। लेकिन, इस बार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल पहले के मुकाबले इस बार थोड़ी ज्यादे सतर्क है और राजधानी में समय-समय पर प्रतिबंध लगाकर कोरोना के मामलों को काबू में करने की कोशिश कर रही है। इस कड़ी में अब दिल्ली में कई और पाबंदियां लगाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें- तेजी से ऊपर भाग रहा Corona का ग्राफ! डरा रहे मौत के आंकड़ें, यही हाल रहा तो एक दिन में आएंगे इतने लाख केस
सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की हुई अहम बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। हालांकि, दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने फिलाहाल लॉकडाउन ना लगाए जाने की बात कही है। लेकिन, सूत्रों की माने तो DDMA की बैठक में रेस्टोरेंट में बैठकर खाना-खाने पर पाबंदी लग सकती है। हालांकि रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा चल सकती है।
यह भी पढ़ें- तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर आई नई रिपोर्ट, वैज्ञानिकों ने बताया दूसरी लहर से कितना है खतरनाक?
बता दें कि, दिल्ली में हर दिन कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। मामलों में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 22 हजार 751 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 15 लाख 49 हजार 730 हो गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण की दर देश के मुकाबले दोगुनी हो गई है। पिछले 9 दिनों के आंकड़ों की बात करें तो 1 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक देश की तुलना में दिल्ली में संक्रमण की दर रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी है। दिल्ली में फिलहाल कई प्रतिबंध लागाए गए हैं। स्कूट, जिम के अलावां कई चीजों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है।