Hindi News

indianarrative

IND vs WI: ODI के T20 सीरीज से बाहर हुआ ये तेज-तर्रार गेंदबाज, देखें किसको मिली जगह

IND vs WI: ODI के T20 सीरीज से बाहर हुआ ये तेज-तर्रार गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कोरोना संक्रमण के मामले और फिर केएल राहुल को चोट लगने के चलते पहले ही मुश्किल में थी अब एक और तेज-तर्रार गेंदबाज को चोट लगने की वजह से बाहर जाना पड़ा है। जिसके बाद टीम इंडिया की टेंशन काफी बढ़ गई है। दरअसल, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को चोट लग गई है जिसके चलते वो टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। BCCI ने कहा है कि, उनके जगह अब चाइनामैन कुलदीप यादव को टी20 स्क्वॉड में शामिल किया है।

सोमवार 14 फरवरी की शाम को सुंदर के चोटिल होने और सीरीज से बाहर होने की खबरें आने लगी थीं, जिसके बाद BCCI ने देर रात इसकी पुष्टि की। बोर्ड की ओर से एक बयान जारी करते हुए कहा गया कि, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान बाईं हैमस्ट्रिंग मांसपेशी में खिंचाव से जूझना पड़ा था। वह 16 फरवरी से कोलकाता में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

इसके साथ ही बोर्ड ने सुंदर की जगह स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने का एलान किया। कुलदीप ने भी चोटे के बाद वनडे सीरीज से टीम में वापसी की थी। कुलदीप ने सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने दो विकेट झटके।

T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव