वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज का पहला मैच भी 6 विकेट से जीत लिया। विजयी छक्का वैंकटेश अय्यर ने लगाया। वैंकटेश ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।
भारत ने ईडन गार्डंस, कोलकाता में खेले गए T20 मैच में वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। जवाब में 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में 40 रन बनाकर जीत की नींव रख दी थी। लेकिन विराट के भाग्य ने आज ज्यादा साथ नहीं दिया। उन्होंने लॉंग ऑन पर छक्के के गेंद उछाली लेकिन 13 गेदों में 19 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर कैरॉन पोलॉर्ड के हाथों कैच आउट हो गए।
पांचवे विकेट लिए साझेदारी कर रहे सूर्य कुमार ने 18 गेंदों पर 34 रन और वैंकटेश अय्यर 13 गेंदों पर 24 रन बनाकर जीत भारत की झोली में डाल दी।
इससे पहले वेस्ट इंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने 63 रन की आक्रामक पारी खेलकर वेस्टइंडीज को संकट से निकालते हुए भारत के खिलाफ बुधवार को पहले टी20 मैच में सात विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया। पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा। उन्होंने 43 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके लगाए। लेकिन पूरन की यह मेहनत काम नहीं और वैंकटेश अय्यर ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।