Hindi News

indianarrative

Imran Khan की फौज पर कहर बनकर टूटेगा Taliban! अफगानिस्तान में तैयार कर रहा ‘विशाल सेना’

Taliban Making his own Army

तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा तो कर लिया है लेकिन आलम यह है कि सरकार चलाने के लिए लाले पड़े हैं। देश में मानवीय संकट गहराता चला जा रहा है, लेकिन इन सब के बीच तालिबान अपनी 'विशाल सेना' (Taliban Making Army) बनाने में लगा हुआ है। यह भी कहा जा रहा है कि, इसमें पुरानी सरकार की सेवा करने वाले अधिकारी और सैनिक भी शामिल होंगे। तालिबान जो विशाल सेना बना रहा है उसके पीछे कई वजह है।

Also Read: दुनिया को पता चलने के 5 घंटे पहले ही लिख दी गई थी Ukraine पर हमले की कहानी- घड़ी ने खोली पोल- देखें रिपोर्ट

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयार

शुरुआत में पाकिस्तान ने पूरी दुनिया के सामने जोर-जोर से चिल्ला कर तालिबान सरकार को समर्थन देने की बात कही। इमरान खान को जब-जब राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर मौका मिला तब-तब वो तालिबान की हमदर्दी करने से नहीं चुके। पाकिस्तान लगातार तालिबान की मदद करता रहा यहां तक कि सरकार बनाते वक्त भी पाकिस्तान के आईएसआई चीफ अफगानिस्तान पहुंचे थे। लेकिन इन सब के बीच भी पाकिस्तान अपनी चाल चल रहा था। पाकिस्तान अपनी करेंसी को अफगानिस्तान में लागू करने की कोशिश की उसके बाद जब दाल नहीं गली तो पाकिस्तानी फौज ने डूरंड लाइन (durand line conflict between pakistan and afghanistan) पर बाढ़ लगानी शुरू कर दी। यहीं से सारा विवाद पनपने लगा और दोस्त तालिबन (pakistan and afghanistan tension) जानी दुश्मन बन बैठा। इस बीच कई बार पाकिस्तान आर्मी और तालिबान आमने-सामने हुए। साथ ही पाकिस्तान में टीटीपी ने कई हमले किए। जिसके बाद पाकिस्तान पुरी तरह से झल्ला उठा। इन सब को देखते हुए तालिबान ने अपनी खुद की आर्मी बनाने की सोची होगी।

पिछली बार की तरह सत्ता खोने का सता रहा डर

इसके अलावा तालिबान अब अफगानिस्तान पर काफी लंबे समय तक टिकने की कोशिश कर रहा है। तालिबान को पता है कि अफगानिस्तान में दुनिया के कई बड़े देशों के कई योजनाओं में अरबों रुपए लगे हैं ऐसे में उसे डर है कि कहीं पिछली बार की तरह फिर से उसे सत्ता से बाहर न जाना पड़े। इन सबके चलते भी तालिबान ने अपनी आर्मी (Taliban Making Army) बनाने की सोची होगी ताकी उसे आगे चलकर युद्ध के हालात में हारने का मुंह न देखना पड़े।

अमेरिका के छोड़े हुए हेलिकॉप्टरों में उड़ान भरेगी तालिबानी सेना

अब चलते हैं उस खबर की ओर जिसमें कहा जा रहा है कि तालिबान विशाल आर्मी बना रहा है। दरअसल , इस बात के गहाव हैं  तालिबान के रैंक क्लीयरेंस कमीशन के प्रमुख लतीफुल्ला हकीमी (Latifullah Hakimi) जिनके हाथों इस सेना की कमान है। उनका कहना है कि, पिछले साल अमेरिका की वापसी के खराब पड़े 81 हेलिकॉप्टरों और विमानों (Taliban used US Aircraft) में से आधों की मरम्मत हो चुकी है। यानी अमेरिका द्वारा छोड़ कर गए विमानों और हेलिकॉप्टरों में अब तालिबान द्वारा बनाई जा रही सेना उड़ान भरेगी। इसके आगे हकीमी ने दावा किया है कि, तालिबान ने वापसी करने के बाद 3,00,000 से अधिक हल्के हथियारों, 26,000 भारी हथियारों और लगभग 61,000 सैन्य वाहनों पर अपना कब्जा जमा लिया है।

Also Read: कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं Imran Khan! मानी हार… बोलें- ये गलत फैसला लेकर फंस गया

तालिबान अपनी सेना में पायलट से लेकर इंजीनियर तक को कर रहा शामिल

हकीमी का कहना है कि, सेना के गठन का काम चल रहा है। पायलट और इंजीनियर, सर्विस पर्सन, लॉजिस्टिक और प्रशासनिक कर्मचारी (पिछले सरकार के) सहित पेशेवर सुरक्षाव क्षेत्र में अपने स्थान पर हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, देश की जरूरतों के हिसाब से एक 'विशाल सेना को बनाया जाएगा। हालांकि, इस बात का उन्होंने खुलासा नहीं किया कि इसमें कितने सैनिक होंगे और इसका असल आकार कितना होगा। या फिर कितने फाइटर जेट और हथियार शामिल किए जाएंगे। लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि, सेना केवल एख ही होगी जिसे देश वहन कर सकता है।