Hindi News

indianarrative

कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं Imran Khan! मानी हार… बोलें- ये गलत फैसला लेकर फंस गया

Imran Khan को अपनी गलती पर हो रहा पछतावा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को इस वक्त काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि वो कभी भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। आर्मी से बगावता कर उन्होंने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है और अब यही आर्मी जो उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाया था वही अब वहां से उतारने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में इमरान खान ने माना था कि वो नया पाकिस्तान बनाने में विफल रहे। अब उन्होंने अपने एक और गलती को स्वीकार किया है।

Also Read: दोस्त के विरोध में जाने से बौखलाए Imran Khan, बोलें- तुरंत कर लो इसे गिरफ्तार- देखें कौन हैं

दरअसल, इमरान खान ने स्वीकर किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत देना पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार की सबसे बड़ी गलती है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान खान ने नवाज शरीफ को पाकिस्तान छोड़ने की अनुमति देने से पहले उनके स्वास्थ्य की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार को लगा कि वह एक दिन भी जीवित नहीं रह पाएंगे।

पूर्व प्रधान मंत्री और प्रमुख विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ फिलहाल लंदन में हैं, जहां नवंबर 2019 से उनका इलाज चल रहा है। नवाज शरीफ के स्वास्थ्य ने पाकिस्तान में काफी रुचि पैदा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शरीफ को कई स्वास्थ्य समस्याओं के अलावा हृदय संबंधी समस्याएं भी थीं।

नवाज शरीफ को पाकिस्तान छोड़ने की अनुमति देने से पहले उनके स्वास्थ्य की स्थिति का जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा है कि उनकी सरकार को लगा कि वह एक दिन भी जीवित नहीं रह पाएंगे। इमरान ने कहा कि, मैं आज मानता हूं कि हमने उन्हें को विदेश जाने की इजाजत देकर सबसे बड़ी गलती की। 2019 में, लाहौर उच्च न्यायालय ने शरीफ पर यात्रा प्रतिबंध हटा दिया। बता दें कि, शुरुआत में इमरान खान उनके विदेश जाने देने के लिए अनिच्छुक थे क्योंकि शरीफ ने भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण उनपर लगाई गई 7 साल की जेल की सजा के 112 महीने भी पूरे नहीं हुए थे। इमरान खान चाहते थे कि उन्हें यात्रा करने की अनुमति देने से पहले वह पीकेआर 7.7 बिलियन के बांड पर हस्ताक्षर करें, लेकिन सप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और उन्हें देश छोड़ने की अनुमति मिल गई।

Also Read: अब इस देश को अपने जाल में फंसा रहा China, श्रीलंका के जैसे करने वाला है हाल- सरकार में मचा बवाल

संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने और खान को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश कर रहे पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी जैसे विपक्षी दलों के ठोस प्रयासों का मुकाबला करने के लिए शुक्रवार को खान की जनसभा शुरू की गई थी। एक सर्वेक्षण की माने तो, पाकिस्तान में इस वक्त इमरान खान लोगों की नजरों से उतरते जा रहे हैं और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की लोकप्रियता लोगों में बढ़ते जा रहे हैं। शरीफ की लोकप्रियता दर पंजाब में 58 फीसदी, खैबर पख्तूनख्वा में 46 फीसदी और सिंध प्रांतों में 51 फीसदी है, जबकि मौजूदा प्रधानमंत्री की तुलना में पंजाब में केवल 44 फीसदी और खैबर में 33 फीसदी की ही लोकप्रियता है।