पाकिस्तान में इमरान खान सरकार की अब तब लगी हुई है। देश में महंगाई अपने चरम पर है जिसके चलते विपक्ष खान सरकार पर जमकर हमला बोल रही है। इसके साथ ही पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय कर्ज इतना ज्यादा हो गया है कि अब कोई भी कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में इमरान खान कभी चीन के गोद में जाकर बैठ रहे हैं तो सउदी अरब के सामने हाथ फैला रहे हैं। इस बीच बौखलाए इमरान खान कुछ ऐसे कदम उठा रहे हैं जिसके चलते उनकी मुश्किलें और भी बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला उनके एक दोस्त का ही है जिसे उन्होंने गिरफ्तार करा दिया है।
दरअसल, पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और आलोचक मोहसिन बेग को पाक अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान मजाकिया लहजे में पाक पीएम इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की किताब का हवाला देते हुए टिप्पणी की थी। जो सरकार को पसंद नहीं आई। इसके बाद पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (FIA) ने बेग को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के दौरान, काफी हंगामा हुआ और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। इस बीच, इमरान खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह पत्रकार मोहसिन बेग के साथ नजर आ रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में पीएम इमरान खान द्वारा 10 मंत्रियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रमाण पत्र दिया गया है। जिसमें संचार और डाक सेवा मंत्री मुराद सईद को शीर्द प्रदर्शन करने वाला चुना गया। पाक पीएम के इस फैसले को लेकर एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में यह पूछे जाने पर कि सईद को शीर्द प्रदर्शन करने वाला क्यों घोषित किया गया, इसी पर बेग ने मजाक में पीएम की पूर्व पत्नी रेहम खान की किताब का हवाला देते हुए टिप्पणी की जो इमरान खान को पसंद नहीं आई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इस किताब में इमरान खान की पूर्व पत्नी ने मुराद सईद और खान के बीच संबंधों पर कथित रूस से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। टीवी डिबेट के बाद खान के मंत्री इस मुराद सईद ने बेग के खिलाप शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर एफआईए ने उन्हेंन गिरफ्तार कर लिया। जब एफआईए की टीम उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो वहां काफी देर तक हंगामा मचा। यहां तक कि बेग ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर किया, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर घायल हो गया। पुलिस काफी देर की मशक्कत के बाद उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले गई।
FIA ने बताया कि पत्रकार ने गिरफ्तारी का विरोध किया और अपने बेटे के साथ अधिकारियों पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक अधिकारी घायल भी हुआ है। गिरफ्तारी के बाद मोहसिन बेग को पूछताछ के लिए मारगल्ला पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहीं, मोहसिन बेग के परिवार ने उनकी अवैध हिरासत के खिलाफ याचिका दायर है। जिसपर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति जफर इकबाल ने याचिका पर सुनवाई के बाद बेग को अदालत में पेश करने के लिए जमानती नियुक्त किया है। उनकी गिरफ्तारी पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भट्टो जारदारी ने इमरान खान पर हमला बोलते हुए निंदा की है और कहा है कि, इससे पता चलता है कि इमरान खान आलोचना से डरते हैं। इसके साथ ही मोहसिन बेह को तुरंत रिहा करने की मांग की है।