Hindi News

indianarrative

दिल्ली में Night Curfew समेत सभी पाबंदियों को लेकर बड़ा कदम, देखें- रात में कब तक खुले रहेंगे रेस्‍टोरेंट और दुकानें

दिल्ली में Night Curfew समेत सभी पाबंदियों को लेकर बड़ा कदम

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों में स्टेट गवर्नमेंट ने अपने-अपने तरीके से पाबंदियां लगाई हुई थी। जैसे-जैसे कोरोना के मामलों में कमी आते गई वैसे-वैसे ये पाबंदियां हटते गई। फिलहाल कोरोना के नए मामलों में ज्यादा वृद्धि नहीं है जिसके चलते सभी राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू सहित सारी पाबंदियों को खत्म कर दिया है। इस बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी में पाबंदियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

शुक्रवार को हुई DDMA की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कहा जा रहा है कि, दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू समेत सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। हालांकि, स्कूलों में फिलहाल हाई ब्रिड तरीके से ही क्लासेज चलती रहेंगी। अगर कोरोना के मामले नियंत्रण में रहते हैं तो अप्रैल में स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में खुलेंगे। वहीं बिना मास्क के फाइन भी कम किया गया है। दिल्ली में बिना मास्क के फाइन 2000 से घटकर 500 हो गया है। इसे लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने DDMA बैठक में कहा कि अब कोरोना नियंत्रण में है। अब दिल्ली में सब कुछ खुलना चाहिए।

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, डीडीएमए ने स्थिति में सुधार होता देख सभी प्रतिबंध वापस ले लिए हैं। स्कूल 1 अप्रैल से पूरी तरह से ऑफलाइन होंगे। मास्क नहीं पहनने पर फाइन घटाकर 500 रुपए कर दिया गया है। सभी को कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन करना जारी रखना है। सरकार स्थिति पर कड़ी निगरानी रखेंगी।

यह भी पढ़ें- इंडिया के इस बच्चे ने दुनिया के नंबर 1 चैस किंग Carlsen को दी मात, देखें कौन है वो जिसे PM मोदी ने भी दी बधाई