Hindi News

indianarrative

Ukraine में तेजी से आगे बढ़ रही रूसी Army, दो सबसे बड़े शहरों को चारो ओर से घेरा

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में घुसे रूसी सेना

War Between Russian and Ukraine: गुरुवार को युद्ध शुरू होने के बाद से ही रूस की सेना लगातार यूक्रन के अंदर तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बीच रूस ने रविवार को दावा किया है कि उसके सैनिकों ने यूक्रेन के दो सबसे बड़े शहरों खेरसॉन शहर (Kherson City) और दक्षिणपूर्व में बर्दियांस्क शहर (Berdyansk City) को पूरी तरह से घेर लिया है। इसके साथ ही यह भी दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन के 471 सैनिकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही रूसी सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन के 975 सैन्य बुनियादी ढांचों को तबाग कर दिया है।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने रूसी समाचार एजेंसियों को दिए अपने एक बयान में कहा है कि, पिछले 24 घंटों मे, रूसी सशस्त्र बलों द्वारा खेरसॉन और बर्दियांस्क शहरों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। वहीं, शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूसी सेना ने 975 यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे की वस्तुओं को नष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 471 यूक्रेनी सैनिकों को हिरासत में लिया गया है और कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें उनके परिवारों के पास भेजा जाएगा। हालांकि, अभी तक यूक्रेन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

रूस इस वक्त तेजी से यूक्रेन में आगे बढ़ रहा है और किसी भी वक्त यूक्रेन पर कब्जा कर सकता है। इस बीच यूक्रेन की मदद करने के लिए दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क भी इसमें कूद पड़े हैं और अपने स्टारलिंक इंटरनेट सेवा को यूक्रेन के लिए एक्टिव कर दिया है। यूक्रेन की ओर से एलन मस्क से मदद की गुहार लगाई गई थी। कीव के एक मंत्री ने युद्ध से संकटग्रस्त देश के लिए स्टारलिंग इंटरनेट सेवा के लिए आग्रह किया था जिसके बाद एलन मस्क ने पहल करते हुए स्टारलिंग सेवा को यूक्रेन में एक्टिव कर दिया। एलन मस्क ने कहा है कि इस रूट में और टर्मिनल जोड़े जा रहे हैं। यूक्रेन के मंत्री के जवाब में एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा कि स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस अब यूक्रेन में सक्रिय हो गई है।

यूक्रेन के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री माईखाइलो फेडोरोव ने एलन मस्क से यूक्रेन को स्टारलिंक सेवाएं प्रदान करने का आग्रह किया था। यूक्रेन के मंत्री फेडोरोव ने एलन मस्क से कहा था कि आपके रॉकेट जहां सफलतापूर्वक अंतरिक्ष से धरती पर लैंड कर रहे हैं, आप मंगल ग्रह पर बसना चाहते हैं तो वहीं रूसी रॉकेट यूक्रेन पर कब्जा करने की कोशिश में आम नागरिकों और सैन्य ठिकानों पर हमले कर रहे हैं। उन्‍होंने मस्क से अनुरोध किया कि हमें स्टारलिंक स्टेशन की सेवा मुहैया कराई जाए ताकि रूसी राष्ट्रपति की ओर से कराए जा रहे हमले का सामना किया जा सके।