मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रमोट न करने को लेकर विवादों में है। दरअसल, विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को कपिल शर्मा ने अपने शो में प्रमोट करने से इनकार कर दिया था। इस पर अपनी सफाई में कपिल शर्मा ने कहा कि यह सही नहीं हैं। उन लोगों को समझाने का कोई मतलब नहीं है, जो पहले ही आरोपों को सही मान चुके हैं। अब इस विवाद में एक्टर से फिल्म क्रिटिक बने कमाल राशिद खान (केआरके) भी कूद पड़े है।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन की राजधानी कीव अब रूस कब्जे में, सिर्फ ऐलान होना है बाकी
केआरके ने एक वीडियो में कपिल शर्मा का बचाव करते हुए कहा है कि शो के निर्माताओं और सोनी टीवी ने प्रमोशन के लिए 25 लाख रुपए मांगे होंगे जो अग्निहोत्री ने देने से इनकार कर दिया होगा। केआरके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहतके हुए नजर आ रहे है- 'द कपिल शर्मा शो, कपिल का नहीं है। कपिल उस शो में सिर्फ एंकर हैं जो हर एपिसोड के पैसे लेकर एक्टिंग के बाद अपने घर चला जाता है। इस शो में कौन आए और क्या हो, ये कपिल के हाथ में नहीं है। इस पर किसी भी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सोनी वाले 25 लाख रुपए लेते हैं।'
केआरके आगे कहते है कि 'हुआ ये होगा कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का प्रमोशन करने वालों ने कपिल शर्मा को अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एप्रोच किया होगा। तब सोनी वालों ने रुपए माँगे होंगे। विवेक ने पैसे देने में असमर्थता जताई होगी। इसी बात पर विवेक ने मीडिया में न्यूज़ दे दी कि कपिल शर्मा ने उन्हें अपने शो पर बुलाने से मना कर दिया। कोई भी फालतू नहीं बैठा। सभी पैसे लेंगे। आपको जिस टीवी पर जिस भी शो में प्रमोशन करवाना है, आप मुझे बताइए और उन्हें पैसे दीजिए। वो गारंटी के साथ आपकी फिल्म का प्रमोशन करेंगे।'
केआरके ने आखिर में कहा है- 'आपने शोले या मुगल-ए-आजम नहीं बनाई है। मैं ऐसी फिल्में नहीं देखता और न ही इसे भी देखूंगा। अगर आपने बहुत कमाल की फिल्म भी बनाई है तो भी इसका ये मतलब नहीं कि कपिल शर्मा आपकी फिल्म का फ्री में प्रमोशन करे। आपके निर्माता अभिषेक अग्रवाल को फिल्म बनाने का शौक था, इसलिए उसने बना कर पैसे लगाए। अब पैसे नहीं आ रहे तो इसमें किसी की भी गलती नहीं है। ये तो होना ही था। बाहर से प्रोड्यूसरों को कपड़े उतारने के लिए ही लाया जाता है।' गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म की कहानी 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनकी निर्मम हत्याओं के बारे में है।