Hindi News

indianarrative

योगी मंत्रिमंडल: जानें कौन होगा अगला यूपी डिप्टी सीएम? किन विधायकों को मिलेगी कैबिनेट में जगह

Courtesy Google

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी करने वाली बीजेपी की नई सरकार होली से पहले शपथ ले सकती है। योगी आदित्‍यनाथ कैबिनट के अन्‍य सहयोगियों के साथ होली से ठीक पहले 15 मार्च को पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं। दरअसल, 17 और 18 मार्च को होली है। इसके बाद 19 मार्च को एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन कराने की आखिरी तारीख है। ऐसे में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होली से पहले ही हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें- भारत से बराबरी के ख्वाब देख रहा इमरान खान, पहले देख लें हिंदुस्तान के मुकाबले कहां है पाकिस्तान?

इसके अलावा अन्‍य केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्‍गज नेता भी योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। चर्चाएं हैं कि योगी सरकार के नए कैबिनेट में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आगरा ग्रामीण से विधायक एवं उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को डिप्टी सीएम जैसी महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। कन्नौज से नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व एडीजी असीम अरुण, आगरा ग्रामीण से नवनिर्वाचित एमएलए व उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक व सरोजनी नगर से नवनिर्वाचित एमएलए राजेश्वर सिंह को कैबिनेट में स्थान मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका में महंगाई पर 'हाय-तौबा', सोने के भाव में मिल रहा दूध, ब्रेड का आकाल, देखें दिवालिया देश के बुरे हालात!

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद के सदस्य अरविंद कुमार शर्मा को भी कैबिनेट में स्थान मिल सकता है। योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट में निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद के अलावा अपना दल के एमएलए को भी स्थान मिल सकता है। दोनों सहयोगी पार्टियों से एक से दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी ने अकेले 255 सीटों पर जीत हासिल की है। 403 सदस्‍यीय उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में साधारण बहुमत के लिए 202 सीटों की जरूरत होती है, जिसे बीजेपी ने आसानी से हासिल कर लिया।