Hindi News

indianarrative

एसी दफ्तरों से निकल गांव-गांव घूमे यूपी के मंत्री, योगी तक पहुंचाई आमजन के मन की बात! अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

यूपी में अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

सीएम योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में उत्तर प्रदेश विकास की दौड़ में आगे बढ़ा। इस तेजी को दूसरे कार्यकाल में और अधिक बढ़ाने के लिए योगी सरकार तत्पर है। इसी लिए पहली ही कैबिनेट में 18 मंत्री मंडलीय समूहों का गठन किया गया और गांव-गांव, शहर-शहर घूम कर विकास कार्यो तथा कानून व्यवस्था का जायजा लेने के निर्देश दिए गए थे। सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर मंत्री मण्डलीय समूहों की ऑब्जर्वेशन रिपोर्ट्स की समीक्षा की गई।

विकास हुआ लेकिन कुछ विभागों में समन्वय का अभाव

इन रिपोर्ट्स में पाया गया कि कुछ जिलों के विभिन्न विभागों में परस्पर सहयोग और समन्वय का अभाव है। कुछ जिलों में अब भी स्थानीय प्रशासन और पुलिस की चाल ढीली है। मुखयमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि जितिन प्रसाद सरकार से नाराज बताए जा रहे हैं वो लखनऊ से सीधे दिल्ली पहुंच चुके हैं। 

कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के बाद मंत्री मण्डलीय समूहों के भ्रमण कार्यक्रम को जारी रखने और प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ विकास कार्यों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सरकार के 100 दिन के साथ ही इन मंत्रियों के भ्रमण के दो चरण पूर्ण हो चुके हैं। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मंत्री समूहों की सिफारिशों-सुझाव और निर्देशों पर संबंधित जिलों के नोडल अधिकारी तत्परता से कार्यवाही और कार्रवाई करें। ताकि आम जन की अपेक्षाओं के अनुसार विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा सके। योगी ने यह भी कहा कि मंत्री मण्डलीय समूहों का भ्रमण कार्यक्रम जारी रहेंगे।

विपक्षी दलों के जन-प्रतिनिधियों से भी विचार-विमर्श करें मंत्री मण्डल समूह

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगली बार जब मंत्रियों का समूह भ्रमण पर जाएगा तो वो जिलों के नोडल अफसरों से पिछली बार निर्धारित किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। योगी ने यह भी कहा कि गांव-गलियों के भ्रमण के दौरान चौपाल-आम सभा के दौरान विपक्षीदलों के जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के विकास के लिए विचार-विमर्श और उनके सुझाव हासिल करना हमारे मंत्री मण्डल समूहों का दायित्व है। राज्य के समुचित विकास के लिए कैबिनेट मंत्री अपने राज्यमंत्रियों के साथ समन्वय बनाए रखेंगे। विभागीय निरीक्षण और बैठकों में राज्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त न किया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अपने राज्य मंत्रीगणों के साथ समन्वय बनाये रखें। विभागीय बैठकों में राज्य मंत्रियों को सम्मिलित रखें। भ्रष्टाचार, अनियमितता की एक भी घटना स्वीकार नहीं है। निर्णय मेरिट के आधार पर लें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें।थाना दिवस, तहसील दिवस, विकास खण्ड दिवस को अपने उद्देश्यों में सफल बनाने में मंत्रीगण भी अपनी भूमिका का निर्वहन करे।

भू-अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण में तेजी लाई जाए 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गांवों में सबसे ज्यादा विवाद और रंजिश जमीन के टुकड़ों पर अधिकार को लेकर होती है। इसलिए पटवारी-लेखपाल स्तर तक के रेवेन्यु अधिकारियों को सक्षम करने के लिए लैंड डिजिटाइजेशन तेजी से किया जा सके। ताकि भू अभिलेखों में कोई गड़बड़ी न हो सके और किसी भी विवाद की स्थिति में उनका निदान-निस्तारण तत्काल हो सके।

अवैध बस-टैक्सी-टेम्पो और ई-रिक्शा स्टैंड बंद हों, अवैध वसूली पर सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि किसी भी शहर में अवैध टैक्सी,टैम्पो और ई रिक्शा स्टैंड्स को नियंत्रित किया जाए। ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे किसी गरीब का रोजी-रोजगार प्रभावित न हो स्टैण्ड माफिया भी न पनपें। स्थानीय पुलिसकर्मी और विकास प्राधिकरण के कर्मचारी नियमित स्टैण्डस से अवैध उगाही-वसूली में लिप्त पाए गए या उगाही-वसूली की शिकायतें मिलीं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अनुकूल वातावरण बने

उत्तर प्रदेश में अगले साल जनवरी 2023में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट प्रस्तावित है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंत्री समूह विभिन्न देशों का भ्रमण करेंगे और वहां के औद्योगिक जगत में उत्तर प्रदेश के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए अनुकूल माहौल तैयार करेंगे।

नोएडा में साफ-सफाई और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जरूरत 

समीक्षा बैठक के दौरानसभी 18मंत्री समूहों के अध्यक्षों ने अपने प्रभार वाले मंडलों की जनपदवार स्थिति के बारे में जानकारी दी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मेरठ मंडल के भ्रमण के दौरान नोएडा में साफ-सफाई और सॉलिड वेस्ट के बेहतर मैनेजमेंट पर और नियोजित प्रयास की आवश्यकता बताई। लखनऊ मण्डल के लिए गठितसमूह के अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने महमूदाबाद क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में और बेहतरी किए जाने की अनुशंसा की। साथ ही सीतापुर में एक परिषदीय विद्यालय की चर्चा की। मंत्री समूह ने लखनऊ बख्शी के तालाब क्षेत्र में 'अमृत सरोवर' निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया। लेकिन लखनऊ और हरदोई में ट्रैफिक जाम की समस्या के निराकरण का सुझाव भी दिया। देवीपाटन मंडल के प्रभारी मंत्री समूह के अध्यक्ष अनिल राजभर ने तहसील और थानों की पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता का सुझाव दिया

बस्ती के अस्पतालों में डॉक्टरों का तो बरेली की स्मार्ट सिटी में समन्वय का अभाव 

बस्ती मण्डल के मंत्री मण्डल समूह की अध्यक्ष बेबी रानी मौर्या ने अस्पतालों में चिकित्सकों के अभाव की ओर ध्यान आकर्षित कराया तो बरेली मण्डल के लिए नियुक्त मंत्री मण्डल समूह के अध्यक्षलक्ष्मी नारायण चौधरी ने स्मार्ट सिटी परियोजना में सरकार के विभिन्न विभागों के बीच और बेहतर समन्वय के अभाव की ओर संकेत किया।

वाराणसी के जल-जीवन मिशन में लेट लतीफी

वाराणसी मंडल के भ्रमण से लौटे मंत्री समूह की ओर से जयवीर सिंह ने श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के उपरांत सृजित रोजगार के अनेक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष अवसरों को उत्साहजनक बनाया। लेकिन मंत्री समूह ने जल जीवन मिशन कार्यों से संबंधित विभागों में परस्पर अभाव और राजस्व विभाग में लेट लतीफी खत्म किए जाने का सुझाव दिया। झांसी समूह के अध्यक्ष नंद गोपाल नंदी ने बुंदेलखंड में जल जीवन मिशन, एक्सप्रेस वे,   आदि परियोजनाओं से बेहतर हो रही स्थिति से अवगत कराया।

आगरा में आवास योजना के लाभार्थियों को घर आवंटन में देरी

आगरा मंडल में चौधरी भूपेंद्र सिंह ने मलिन बस्तियों में पर्याप्त साफ-सफाई न होने और प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास आवंटन में हो रही देरी पर ध्यानाकर्षण किया तो जितिन प्रसाद ने मुरादाबाद मण्डल में अनियोजित रियल एस्टेट औरअनियोजितनई कॉलोनियों के नियोजित विकास आवश्यकता बताई।

आजमगढ़ स्टेट यूनिवर्सिटी के निर्माण में ढिलाई

आजमगढ़ मण्डल के प्रभारी योगेंद्र उपाध्याय ने आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों में ढिलाई दूर करने जरूरत बताई तो वृहद वृक्षारोपण की सराहना भी की।अलीगढ़ मण्डल के प्रभारी मंत्री अरिवंद कुमार शर्मा ने स्मार्ट सिटी परियोजना के विकास कार्यों की सराहना की। साथ ही, कासगंज में नवस्थापित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को उपयोगी बताया। उन्होंने क्षेत्रीय गौशालाओं में बेहतर प्रबंधन की सराहना भी की।

मुजफ्फर नगर में औद्योगिक लैण्ड बैंक बढ़ाने की आवश्यकता

सहारनपुर मंडल के लिए मंत्री समूह के प्रभारी आशीष पटेल ने मुजफ्फरनगर ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए लैंड बैंक को बढ़ाये जाने की अनुशंसा की। मंत्री समूह ने बड़े हर्ष के साथ जनपद शामली में विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता की सराहना की।

चित्रकूट मण्डल की नहरों में जल व्यवस्था

चित्रकूट मंडल के प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने जल जीवन मिशन से बुंदेलखंड में पेयजल की बेहतर हुई स्थिति को सुखद बताया और जालौन जिले में घरौनी वितरण के कार्य को अनुकरणीय कहा लेकिन नहरों में जल की व्यवस्था को बेहतर करने की जरूरत बताई।

महिला सुरक्षा और एससी-एसटी मामलों को तुरंत निपटाए जाएं

मंडलीय भ्रमण के दौरान मंत्री समूहों ने महिला सुरक्षा और एससी-एसटी मामलों को तुरंत निपटाने,पुलिस पेट्रोलिंग को दुरुस्त करने, बाल-यौन अपराधों, व्यापरियों की समस्याओं, गैंगस्टर पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने और बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए जरूरी निर्देशों के सुझाव दिए।

गोरखपुर के पुलिस-प्रशासन में टीम स्पिरिट

गोरखपुर मण्डल के प्रभारी मंत्री समूह के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी ने जिलाधिकारी, सीडीओ और पुलिस अधीक्षक के बेहतर टीम स्पिरिट वर्क की सराहना की।