Hindi News

indianarrative

योगी कैबिनेट का एक और उपहार: 800 करोड़ रुपये वाली दिल्ली-नोएडा एलिवेटेड रोड परियोजना को मंज़ूरी  

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने दिल्ली-नोएडा यातायात को हल्का करने के लिए 6 किलोमीटर चिल्ला एलिवेटेड रोड के लिए 800 करोड़ रुपये के संशोधित बजट को मंज़ूरी दे दी है।

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने दिल्ली-नोएडा मार्ग पर यातायात को हल्का करने के लिए 6 किलोमीटर चिल्ला एलिवेटेड रोड के लिए 800 करोड़ रुपये के संशोधित बजट को मंज़ूरी दे दी है।

धन की कमी के कारण अबतक विलंबित रही यह परियोजना अब तीन साल में पूरी होगी और पीक आवर्स के दौरान लंबे ट्रैफिक जाम में फंसने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

पूरा हो जाने के बाद 6-लेन एलिवेटेड रोड दिल्ली में मयूर विहार से ट्रैफिक को सीधे महामाया फ्लाईओवर के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जायेगा, जो इस समय दिल्ली-नोएडा लिंक रोड के लिए एक आसान विकल्प प्रदान करता है और इस समय सेक्टर 14, 16 और 18 से यातायात में भारी भीड़ हो जाती है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया,”यूपी कैबिनेट से मंज़ूरी के साथ ही पीडब्ल्यूडी अब प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना से अपने हिस्से की व्यवस्था करेगा, जो राज्यों को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में पूंजीगत व्यय के लिए विशेष सहायता प्रदान करता है।”

मार्च 2020 में वित्तीय संकट के कारण नोएडा प्राधिकरण को इस परियोजना पर काम रोक देना पड़ा था। उस समय प्रोजेक्ट पर क़रीब 10 फ़ीसदी काम हो चुका था।

नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा, ‘हम सभी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद अगले कुछ ही महीने में निर्माण कार्य शुरू कर देंगे। बड़ी परेशानियों का यह समाधान हज़ारों यात्रियों के लिए निर्बाध आवागमन प्रदान करेगा।