Hindi News

indianarrative

Weather Update: युपी, उत्तराखंड से लेकर Delhi तक बारिश का अलर्ट, यहां जाने मौसम का हाल

Weather Update:देश के मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है। उत्तर भारत में भारी बारिश की गतिविधि के बीच में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं दूसरी तरफ 15 राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके लिए रेड ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वज्रपात की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं पहाड़ी क्षेत्र सहित पूर्वी राज्य में भूस्खलन को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां जाने मौसम (Weather Update) का हाल।

दिल्‍ली में कहर बरपाने के बाद यमुना नदी ने उत्तर प्रदेश का रुख किया

(IMD) ने सोमवार को दिल्‍ली समेत कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है। उत्तराखंड के चार जिलों की खातिर रेड अलर्ट जारी किया गया है। बदरीनाथ नैशनल हाइवे सहित कई रास्‍ते बंद हो गए हैं। राजस्थान के कई जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी है। दिल्‍ली में कहर बरपाने के बाद यमुना नदी ने उत्तर प्रदेश का रुख किया है। यूपी के कम से कम 11 जिले बाढ़ में डूबे हैं। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में भारी बाढ़ आई हुई है। मनाली और कुल्लू के बीच का नैशनल हाइवे क्षतिग्रस्त हो चुका है। व्‍यास नदी पर कई पुल भी बाढ़ में बह गए।

दिल्‍ली में फिलहाल बारिश के रुक-रुक कर होने की संभावना है। सोमवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश होगी। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 18 व 19 जुलाई को मध्यम बारिश होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान गिरकर 32 से 33 डिग्री तक आ सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 से 26 डिग्री के आसपास रहेगा। 20 से 22 जुलाई तक हल्की बारिश रहेगी। अधिकतम तापमान 34 से 35 और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के आसपास रह सकता है। स्काईमेट के अनुसार 18 जुलाई से बारिश बढ़ जाएगी।

उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड के सभी जिलों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना है। देहरादून मौसम केंद्र ने ताजा पूर्वानुमान में सभी 13 जिलों में बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। कुमाऊं क्षेत्र के उधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए 18 जुलाई को भी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। भूस्खलन के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़कों पर यातायात बंद हो गया। धारचूला में काली नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर 889 मीटर से ऊपर पहुंच गया है जबकि गंगा समेत कई नदियां चेतावनी के निशान के नजदीक बह रही हैं।

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में अभी पीछा नहीं छोड़ेगी बारिश, इन 10 राज्यों में अलर्ट