रक्षाबंधन के त्यौहार में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट संबंध और प्यार के प्रतीक का त्यौहार का है। इस दिन बहां अपने भाईओं को राखी बांधती हैं। वैसे यह त्यौहार समस्त भारत में मनाया जाता है, लेकिन उत्तर भारत में इस त्यौहार का अलग ही महत्व है। ऐसे में रक्षाबंधन से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को खुशखबरी दी है। दरअसल, राखी के खास मौके पर महिलाएं रोडवेज की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी। जी हां, बिलकुल सही सुना उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं की यात्रा निःशुल्क करने का फैसला किया है। यूपी रोडवेज विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबन्धन के अवसर पर रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कहा कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के क्रम में फ्री बस सेवा 48घंटे के लिए उपलब्ध रहेगी।
रक्षाबंधन पर बस में फ्री सेवा करने का समय
रक्षाबंधन के दिन यूपी रोडवेज की बसों में सफर करने वाली महिलाओं से कोई किराया नहीं वसूला जाएगा। महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा 10अगस्त रात्रि 12बजे से 12अगस्त रात्रि 12बजे तक उपलब्ध रहेगी। महिलाओं के साथ अगर कोई पुरुष यात्रा कर रहा है तो उससे किराया वसूला जाएगा।
पिछले साल भी महिलाओं ने उठाया था लाभ
यूं तो यूपी सरकार हर वर्ष रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को 24घंटे मुफ्त बस सेवा का उपहार देती है। किंतु इस वर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माताओं व बहनों को दो दिन मुफ्त बस सेवा की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग इसके आदेश जारी करने में जुट गया है। पिछले वर्ष भी इस सुविधा का लाभ करीब साढ़े तीन लाख महिलाओं ने उठाया था।
विशेष व्यवस्था करें अधिकारी – सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग इसके आदेश जारी करने में जुट गया है। सभी रोडवेज अफसरों को रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष व्यवस्था के लिए तत्काल तैयार कहने का निर्देश दिया गया है। बसों के साफ-सुथरा किए जाने का भी निर्देश दिया गया है। यह भी कहा गया है कि महिलाओं यात्रियों की ओर से किसी भी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए।