Hindi News

indianarrative

Mehndi Design: रक्षाबंधन के मौके पर बहन अपने हाथ पर लगाएं यह खूबसूरत मेहंदी, यहां सेलेक्ट करे लेटेस्ट डिजाइन

Raksha Bandhan Mehndi Design

11अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। इसी दिन सावन माह का भी अंत होता है। सावन के महीने में लड़कियां और महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी रचाती हैं। इसके अलावा रक्षाबंधन तो खास अवसर होता है जब बहने अपने हाथों पर भाई के नाम की मेहंदी लगवाती हैं। रक्षाबंधन के मौके पर बहनें सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। नए कपड़े, मैचिंग ज्वेलरी आदि पहनकर अच्छे से तैयार होती हैं और धूमधाम से भाई बहनों का ये त्यौहार मनाती हैं। इस मौके पर भाई की कलाई राखी से सजा रही हैं तो खुद की हथेलियां भी मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन से सजा सकती हैं। यहां हम  आपको रक्षाबंधन की कुछ आकर्षक डिजाइन की तस्वीरें दी जा रही हैं। ये डिजाइन इस रक्षाबंधन ट्रेंड में हैं। मेहंदी की ये डिजाइन लगाने में जितनी आसान है, रंग आने के बाद ये उतनी ही खूबसूरत दिखेंगी। 

भरी हुई मेहंदी: भरे हुए हाथ वाले डिजाइन दिखने में बेहद सुंदर लगते हैं और सभी को पसंद भी आते है। इसे स्टार्ट करने के बाद आप इसे आसानी से कम्पलीट कर सकते हैं। दिखने में ये मुश्किल लग सकता है लेकिन ये काफी आसान डिजाइन है।

Bridal Mehendi Designs: पिया के नाम की ...

फ्रंट अरेबिक डिजाइन: अरेबिक मेहंदी डिजाइन हर मौके पर ट्रेंड में रहती है। ये पूरे हाथ में भरी हुई मेहंदी नहीं होती, इस डिजाइन में हाथों में काफी जगह खाली भी रहती है। इस करह से आप अपने हाथों को सजा सकती हैं।

 

Front Hand Arabic Mehndi Designs for Stylish Girls Women ...

भरे हुए हाथ: अगर आपके पास समय ज्यादा है और आप भरे हाथों पर मेहंदी चाहती हैं तो इस डिजाइन को लगा सकती हैं। ये आपके हाथों को एक बहुत ही सुंदर लुक देगा।

Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ पर लगवाएं ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन,  खूब मिलेगी तारीफ

ये रहे बैक मेहंदी डिजाइन

Simple back hand mehndi designs - सरल मेहंदी डिजाइन बैक हैंड - YouTube

हाथों के पीछे अरेबिक स्टाइल को ज्यादा पसंद किया जाता है। यह दिखने में बेहद सुंदर लगती है। इस डिजाइन को अपने हाथ से बनाना काफी आसान है क्योंकि इसमें न तो ज्यादा मेहनत लगती है और ये देखने में भी बहुत स्टाइलिश लगती है। ऊपर दिए डिजाइन दोनों ही स्टाइलिश डिजाइन है आप इस तरह के डिजाइन लगवा सकते हैं।

सिंपल और स्टाइलिश बैक हैंड मेहंदी डिजाइन से बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती -  trendy-simple-and-elegant-mehndi-design - Nari Punjab Kesari

बैक पर लगे डिजाइन पर ज्यादातर लोगों की नजरे पहुंचती हैं, ऐसे में महिलाएं बैक पर काफी सुंदर और अच्छे डिजाइन लगाना ही पसंद करती हैं। जिन लोगों के पास समय है और वे अच्छी तरह से मेहंदी लगाना जानते हैं तो वह इस तरह के डिजाइन से अपने हाथों को सजा सकते हैं। मेहंदी के ये दोनों ही डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहते हैं, जिन लोगों के पास समय कम है वह इस तरह के डिजाइन से अपने हाथों को सजा सकते हैं। ये भरा दिखने वाला डिजाइन है जबकि इसे लगाना बेहद आसान।