Hindi News

indianarrative

मेरठ में इस बार दिखेगा बुलडोजर कांवड़ का जलवा, जाने कांवड़ कैसे बनी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

Kanwar Yatra 2022

इन दिनों सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में कावड़ यात्रा में इस बार बुलडोजर कावड़ देखने को मिलेगा। इसकी शुरुआत मेरठ  से हो चुकी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर कार्रवाई से खुश होकर मेरठ के शिवभक्त इस बार बुलडोजर कावड़ लेकर आएंगे। यह कांवड़ हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी है।

मस्जिद के सामने बना रहे कांवड़

इस कावड़ को बनाने के लिए मेरठ के नया बाजार के युवा रात-दिन तैयारी में जुटे हैं। युवा ही नहीं बच्चे भी पूरी मेहनत कर रहें हैं। इलाके के मुस्लिम नौजवान भी इस बुलडोजर वाली कावड़ में पूरा दमखम लगा रहें हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि गढ़िया वाली मस्जिद के सामने ही इस बुलडोजर वाली कावड़ को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 15जुलाई को कावड़ तैयार हो जाएगी और 16जुलाई को 100से ज्यादा युवाओं की टोली के साथ शिवभक्त हरिद्वार गंगा जल लेने चले जाएंगे।

मेरठ के लोग हर साल अलग कांवड़ बनाते हैं

दरअसल, पिछले कई सालों से नया बाजार के लोग कावड़ बना रहे हैं। हर बार अलग-अलग कावड़ बनाई जाती है। इस बार बुलडोजर कांवड़ के चर्चे पूरे मेरठ में हैं। टीम लीडर गौरव के साथ मोहम्मद शान और मोहम्मद साकिब भी कावड़ बनाने में पूरी लगन से लगे हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कोई क्या सोचेगा। उन्हें तो बस इतना पता है कि इलाके के हिंदू-मुस्लिम ऐसे ही मिलकर एकता की मिसाल कायम करते हैं।