Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में आएंगे 2 लाख रुपये, मिलेगा बकाया DA Arrear

Courtesy Google

18 महीनों से लटके पैसे का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है। डीए एरियर को लेकर सरकार ने पहले कहा था कि फिलहाल इस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है, लेकिन अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों को नए वित्तीय वर्ष से पहले बकाया डीए एरियर मिल सकता है। आपको बता दें कि इसके तहत कर्मचारियों को 2.18 लाख तक का फायदा होने वाला है। दरअसल, 18 महीने का डीए एरियर को अभी फिलहाल एजेंडे में शामिल ही नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही इस पर फैसला आ सकता है।

यह भी पढ़ें- बेहद खतरनाक होगा चैत्र नवरात्रि में शनि और मंगल का गोचर, दो बड़े ग्रह मिलकर इन राशियों से जिंदगी में लाएंगे भूचाल

सरकार ने जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक के एरियर के भुगतान के फैसले को अभी रोक दिया है। सरकार की ओर से जारी किए गए इस बयान से कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है, लेकिन दूसरी तरफ होली के अवसर पर सरकार डीए में इजाफा कर कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिन पहले बयान जारी कर जानकारी दी थी, 'कोरोना महामारी की वजह से इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रोका गया था, जिससे सरकार उस पैसे से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर सके। महामारी के दौरान सरकारी मंत्रियों, सांसदों की सैलरी में भी कटौती की गई थी। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई और न ही डीए में कटौती की गई. पूरे साल और डीए और उनकी सैलरी का भुगतान किया गया।'

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में की गई छोटी-छोटी गलतियां लाती है कंगाली, इन उपायों से करें सुधार

नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है। वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा। दरअसल, लेवल 1 के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है। वहीं लेवल 13 के कर्मचारियों का बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है। वहीं, लेवल 14 के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बकाया राशि के रूप में 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये उनके खाते में क्रेडिट किए जा सकते हैं।