Hindi News

indianarrative

भारत से इस देश ने लगाई गुहार, कहा- PM Modi कहा हैं… हमारी मातृभूमि को सिर्फ आप ही बचा सकते हैं

इस देश के विपक्ष ने भारत से लगाई गुहार

चीन ने अपनी साजिश से श्रीलंका को कंगाली की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। आलम ये है कि खाने-पीने की चीजों की कीमत आसमान छू रही। रिकॉर्ड स्तर पर महंगाई है। देश का खजाना खाली होता जा रहा है। जिसके चलते सरकार जनता की जरूरत के मुताबिक ईंधन, खाद्य पदार्थों और अन्य आवश्यक वस्तुओं का आयात नहीं कर पा रही है। ईंधन के कमी के कारण कई पेट्रोल पांपों पर लोगों को 12से 13घंटों तक कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है। इस बीच कई सरकारी अस्पतालों में बिजली न होने के कारण रूटीन सर्जरी को टाला जा रहा है। अब यहां की विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है और कहा है कि किसी भी तरह हमारी मातृभूमि को बचा लें।

श्रीलंका की विपक्ष ने भारत से मदद की गुहार लगाई है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका में विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके देश को अधिकतम संभव सीमा तक मदद करने का आग्रह किया। श्रीलंका में विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश दिया- कृपया कोशिश करें और श्रीलंका की यथासंभव मदद करें। यह हमारी मातृभूमि है, हमें अपनी मातृभूमि को बचाने की जरूरत है।

इससे पहले आज, श्रीलंकाई नेता ने कैबिनेट के सामूहिक इस्तीफे को देश के लोगों को धोखा देने के लिए बनाया गया मेलोड्रामा करार दिया है। आर्थिक संकट से पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच प्रेमदासा ने कहा कि, इस्तीफे श्रीलंका को राहत देने के लिए वास्तविक प्रयास नहीं हैं। बल्कि, लोगों को मूर्ख बनाने की कवायद है। उन्होंने कहा कि, यह एक मेलोड्रामा है जो हमारे देश के लोगों को ठगने के लिए किया जा रहा है। यह हमारे देश के लोगों को किसी प्रकार की राहत देने की दिशा में कोई वास्तविक प्रयास नहीं है। यह लोगों को बेवकूफ बनाने की कवायद है।