इमरान खान ने कुछ समय पहले अपने एक संभोधन में इस बात का खुलासा किया था कि, कुछ विदेशी ताकतें उन्हें सत्ता से हटाना चाहती हैं। उन्होंने इसे लेकर अपने जनसभा में एक गुप्त चिट्ठी का जिक्र भी किया था। उन्होंने कहा था कि, इस चिट्ठी के माध्यम से उन्हें धमकी दी गई थी। उस दौरान उन्होंने अमेरिका का नाम लिया था लेकिन बाद में इसमें सुधार करते हुए उन्होंने कहा कि एक देश उनके खिलाफ साजिश रच रहा है। अब इमरान खान ने खुलकर कहा है कि वो अमेरिका ही है जो उन्हें धमकी दिया था। इमरान खान ने कहा दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने उन्हें पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद के माध्यम से यह धमकी भरा संदेश भेजा था। पाकिस्तान में इरमान खान का गेम ओवर करने वाले ये अमेरिकी अधिकारी डोनाल्ड लू भारत में भी काम कर चुके हैं।
पाकिस्तान के अखबार डॉन ने इमरान खान के हवाले से कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के दूत के जरिए धमकी भरा संदेश भेजा था। टीवी पर प्रसारित अपनी टिप्पणियों के दौरान इमरान खान ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर जब राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) ने विदेशी ताकत की भूमिका की निंदा कर दी तो इस प्रस्ताव पर मतदान अप्रासंगिक हो गया था।
डोनाल्ड लू एक विदेश सेवा अधिकारी हैं, जिन्होंने अमेरिकी सरकार की 30 साल से अधिक सेवा की है। उन्होंने 2010 से 2013 तक भारत में अमेरिकी मिशन के डिप्टी चीफ के तौर पर काम किया है। अमेरिकी विदेश विभाग में दक्षिण एशियाई मामलों के सहायक सचिव के तौर पर लू विदेश विभाग में एक शीर्ष राजनयिक हैं, जो इस क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। वह किर्गिस्तान और अल्बानिया में राजदूत भी रह चुके हैं। उन्होंने दो अलग-अलग मौकों पर नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में भी काम किया है। उन्हें पिछले साल ही दक्षिण एशियाई मामलों का सहायक सचिव बनाया गया है। इससे पहले उन्होंने 2018 से 2021 तक किर्गिस्तान में और 2015 से 2018 तक अल्बानिया में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा दी।