आईपीएल जब शुरू होता है तो इसे लेकर ना सिर्फ भारत में उत्साह देखने को मिलता है बल्कि, दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखने को मिलता है। भारत में आईपीएल 2022 की शुरुआत हो चुकी है और टीमें एक दूसरे से जमकर भीड़ रही हैं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि, सुरेश रैना की टीम में एक बार फिर से वापसी हो सकती है। फैंस एक बार फिर से अपने इस फेवरेट प्लेयर को मैदाम पर खेलते देख सकते हैं। उनकी एंट्री को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि एक प्लेयर को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और उसी की जगह पर उन्हें टीम में वापसी का मौका मिलेगा।
चेन्नई सुपर किंग्स में सुरेश रैना को लेकर चर्चा हो रही है वो जल्द ही अपना फैसला सुनाएगी। सुरेश रैना को IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा रहे रैना ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी में अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी थी। लेकिन, CSK समेत किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खुद से जोड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में टीमों से नकारे जाने के बाद सुरेश रैना ने क्रिकेट छोड़ कमेंट्री में उतरने का फैसला किया। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि, बाकी के बचे मैचों में खेलते नजर आएंगे।
मीड़िया में आई खबरों की माने तो, एक अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है कि, रैना को दीपक चाहर की जगह टीम में लेने का विचार किया जा रहा है। दरअसल CSK ने दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वो बिना कोई मुकाबला खेले ही इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। चाहर को पहले हेमस्ट्रिंग थी फिर उन्हें पीठ की चोट ने जकड़ लिया, जिसके बाद उन्हें लीग से हटना पड़ा। अब उनकी जगह रैना को लाए जाने की खबरें तेज हो गई हैं। सुरेश रैना को लाना एक और बड़ी वजह यह है कि CSK टीम का मध्यक्रम। अंबाती रायडु फिलहाल अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे। उन्होंने 5 मुकाबलों में 21 से भी कम की औसत से सिर्फ 81 रन बनाए हैंय़ CSK की ये कमजोरी भी चाहर की जगह रैना को लाने की वजह बन रही है।