Hindi News

indianarrative

IPL 2022 के बीच कैरेबियन कप्तान पोलार्ड ने इंडिया में ही क्यों किया रिटायर्मेंट का धमाकेदार ऐलान- देखें खास रिपोर्ट

Pollaerd Announces Retirement During IPL 2022

आतिशी बल्लेबाजी के लिए मशहूर कीरोन पोलार्ड ने बीच आईपीएल ऐसा धमाका कर दिया है कि पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया है। वेस्टइंडीज टीम के ओडीई और टी20फॉर्मेटके कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। पोलार्ड ने कहा है कि वो फ्रेंचाइजी स्तर की टी20और टी10लीग्स में खेलते रहेंगे। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटर शेयर किया जिसमें अपने फैसले की जानकारी दी। इसके अलावा इस पोस्ट में पोलार्ड ने अपने कुछ यादगार पलों का वीडियो भी शेयर किया। पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 2007में डेब्यू किया था।

वर्ष 2007मेंएकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 34साल के पोलार्ड ने अपनी आखिरी श्रृंखला भारत के खिलाफ खेली जो इंडियन प्रीमियर लीग में लंबे समय तक मुंबई इंडियंस से जुड़े रहने के कारण उनके दूसरे घर की तरह है।

पोलार्ड ने लिखा कि, ‘‘विस्तृत चर्चा के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। दस साल की उम्र से वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा सपना था और मुझे गर्व है कि खेल के टी20और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में मैंने 15साल से अधिक समय तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया।’’

कीरोन पोलार्ड के अंतरराष्ट्रीय करियर का आकर्षण टी20अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका के अकिला धनंजय के ओवर में छह छक्के रहे। वह हर्शल गिब्स और युवराज सिंह के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। वह 2012में आईसीसी टी20विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम का भी हिस्सा थे। उन्हें कभी टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।

विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल पोलार्ड जब अपने खेल के शीर्ष पर थे तो शायद ही कोई गेंदबाज होगा जो उन्हें फुल लेंथ गेंद फेंकने से नहीं डरा होगा। वह यॉर्कर पर भी छक्का मारने की क्षमता रखते हैं। पोलार्ड ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन शतक जड़े लेकिन वह वेस्टइंडीज के लिए कभी वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा उन्होंने मुंबई इंडियंस या दुनिया भर की अन्य फ्रेंचाइजी के लिए किया।