दुनियाभर के देशों में इस वक्त महंगाई अपने चरम पर है। कई देश तो कंगाल हो गए हैं। श्रीलंका में तो सरकार ही गिर गई है, यहां खाने के दामों से लेकर लगभग हर चीज के दामों में वृद्धि हो गई है। पाकिस्तान भी इसी रास्ते पर है। इधर रूस और यूक्रेन जंग के चलते भी दुनिया के कई देशों पर असर देखा जा रहा है। पश्चिमी देशों में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। अब भारत में भी रसोई गैसों को लेकर जनता को बड़ा झटका मिला है।
एक मई से एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमतों में 100 रुपये से अधिक का इजाफा देखने को मिला है। यह वृद्धि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर हुई है। फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है। बता दें, अभी पिछले महीने यानी एक अप्रैल को कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये का इजाफा हुआ था।
IOC के अनुसार 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 2355.50 रुपये का पड़ेगा। 30 अप्रैल तक 2253 रुपये ही खर्च करने पड़ रहे थे। वहीं, कोलकाता में 2351 रुपये की जगह 2455 रुपये, मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 रुपये अब खर्च करने होंगे। तमिलनाडु के चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये हो गई हैं।
घेरलू LPG सिलेंडर की 1 मई की कीमत की बात करें तो मुंबई में 949.50 रुपये, दिल्ली में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये और चेन्नई में 965.50 रुपये में बिक रहा है।