चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के धुरंधर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कुछ दिनों तक फॉर्म में नहीं थे लेकिन, अब उन्होंने वापसी कर ली है। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स का हैदराबाद से मैच हुआ और इसमें गायकवाड़ ने 99 रनों की शानदार पारी खेली। उनके साथ डेवॉन कॉनवे मिलकर पहले विकेट के लिए 182 रन जोड़ी। यह आईपीएल इतिहास में CSK के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी। गायकवाड़ और कॉनवे की जोड़ी ने फाफ डु प्लेसी और शेन वॉटसन का रिकॉर्ड तोड़ा। इस दौरान गायकवाड़ ने एक बयान दिया है कि, डु प्लेसी उनसे जल रहे हैं जिसके बाद से चारो ओर हंगामा मच गया है।
वॉटसन और डु प्लेसी ने 2020 आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी निभाई थी। हालांकि उन दोनों ने अटूट साझेदारी निभाई थी। कॉनवे 55 गेंद पर 85 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। पिछले सीजन में गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसी ने सीएसके लिए पारी का आगाज किया था। डुप्लेसी इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद गायकवाड़ ने CSK की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि, यह रिकॉर्ड बनाकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी। हम बस चाहते थे कि टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएं। मुझे लगता है कि डु प्लेसी मुझसे जरूर थोड़ा जल रहे होंगे।