Hindi News

indianarrative

Japan में PM Modi का भव्य स्वागत, लोगों ने कहा देखो- ‘भारत मां का शेर आया’

Japan पहुंचे PM Modi- स्वागत के लिए उमड़ा भारतीय समुदाय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही जापा पहुंचे उनके स्वागत के लिए भारतीयों की भीड़ उमड़ पड़ी। कल क्वाड सम्मेलन में शिरकर करने के लिए पीएम मोदी आज जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं। वो जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर 23-24 मई के दौरे के लिए यहां पहुंचे हैं। पीएम मोदी जापान में लगभग 40 घंटे के अपने प्रवास के दौरान विश्व के तीन नेताओं के साथ बैठक सहित 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

24 मई को टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मसेन में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलिया के साथ ही जापान के प्रधानमंत्री के साथ शामिल होंगे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 36 से अधिक जापानी सीईओ और सैकड़ों भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मोदी जैसे ही टोक्यो पहुंचे यहां भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया। लोगों ने कहा कि हम जापान में पीएम मोदी का स्वागत करके बहुत खुश हैं। उनकी ऊर्जा लाजवाब है। उन्होंने हमें हर कहीं गर्वित किया है।

जापान यात्रा पर रावना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस पहली बार क्वाड नेताओं की शिखर वार्ता में हिस्सा लेंगे। वह उनके साथ द्विपक्षीय बैठक को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुआयामी सहयोग और परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी।

पीएम मोदी ने कहा कि, जापान के भारतीय समुदाय ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी योगदान दिया है। वे भारत में भी अपनी जड़ों से जुड़े रहे हैं। मैं गर्मजोशी से स्वागत के लिए जापान में प्रवासी भारतीयों को धन्यवाद देता हूं।