जाने माने सिंगर केके की अचानक मौत के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है। जहां सिंगर के चाहने वाले तो पहले ही सदमे में हैं और वहीं सेलेब्स को भी काफी तगड़ा धक्का लगा है। म्यूज़िक इंडस्ट्री के कलाकारों से लेकर फिल्म और टीवी जगत के तमाम सितारों तक सभी केके को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और अपने जज़्बात ज़ाहिर कर रहे हैं।
मालूम हो, 53वर्षीय सिंगर का कोलकाता में एक लाइव प्रदर्शन के बाद निधन हो गया। केके ने तीन दशकों से अधिक समय तक बॉलीवुड को कई बेहतरीन और पसंद किए जाने वाले गाने दिए हैं। जिनमें उनके रोमांटिक सॉन्ग सबसे टॉप रहे हैं। उनके हर गाने आज भी म्यूजिक लवर्स के बीच काफी पसंद किए जाते हैं।
इमरान हाश्मी ने किया ट्वीट…
इन स्टार्स के बीच बॉलीवुड एक्टर इमरान हाश्मी ने भी केके के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इमरान ने केके की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। केके के निधन से दुखी इमरान ने ट्वीट किया, 'इनकी आवाज और प्रतिभा जैसी कोई और नहीं…उनके द्वारा गाए गए गानों पर काम करना हमेशा बहुत खास रहा। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे केके और अपने गीतों के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगे। आरआईपी लीजेंड केके #ripkk।
A voice and talent like no other.. They don't make them like him anymore. Working on the songs he sang was always that much more special. You will always be in our hearts KK and live eternally through your songs. RIP Legend KK #ripkk pic.twitter.com/7UcYnx1WDy
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) June 1, 2022
वैसे आपको बता दें कि केके ने इमरान के लिए बहुत गाने गाए थे जिन गानों इमरान को स्टार बना दिया। अगर इमरान के फिल्मी करियर के सबसे यादगार और हिट गाने निकाले जाएं तो उनमें केके के बहुत से गाने होंगे जैसे दिल इबादत, तू ही मेरी शब है, बीते लम्हें, ज़रा सी दिल में जगह तू वगैरा वगैरा। यही वजह है कि केके के निधन के बाद ट्विटर पर इमरान हाश्मी लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। लोग केके और इमरान की जोड़ी को याद कर रहे हैं।
Emran hashmi lost his voice in reel life….Rip legend 🙏🙏#KKPassesAway #KKLIVE #KK #KKforever #EmranHashmi
— Priya Sharma (@PriyaSh07210175) June 1, 2022
Not #EmranHashmi posting #KK songs in his story is making me more emotional. 💔 pic.twitter.com/FxmdFlePdG
— Kiara 🌸 (@kia_ra_a) June 1, 2022
आपको बता दें कि केके की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। मंगलवार को केके कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने गए हुए थे जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई।होटल पहुंचने के थोड़ी देर बात उन्हें हॉस्पिल ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।