इंग्लैंड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूज़ीलैंड एंडरसन और पॉट्स चक्कर में फंस कर रह गई और पहली ही पारी में बहुत ही कम रनों पर सिमट कर रह गई। इन दोनों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की ऐसी धज्जियां उड़ाई कि उनका सलामी बल्लेबाज तक मैदान पर नहीं टिक सका। न्यूजीलैंड ने टॉस जितते हुए बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन लगता है कि उसका यह फैसला गलत था। क्योंकि, जिस तरह से उसकी खराब शुरुआत हुई है टीम को भी भरोसा नहीं हो रहा होगा।
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 132रनों पर ही रोक दिया। इंग्लैंड के लिये वापसी कर रहे जेम्स एंडरसन ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को दो रन के अंदर आउट कर दिया। मैच के तीसरे ओवर में विल यंग (01) ने एंडरसन की गेंद को स्लिप में खड़े बेयरस्टो के हाथों में पहुंचा दिया, और पांचवें ओवर में टॉम लैथम (01) ने भी यही किया। काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अपना पहला मैच खेल रहे मैथ्यू पॉट्स ने कप्तान केन विलियमसन को कीपर के हाथों कैच आउट करवाया। पॉट्स ने मांसपेशी में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाने से पहले वो कुल चार विकेट अपने नाम किए।
जब न्यूजीलैंड 45 रन पर थी तो उस दौरान उसके सात विकेट गिर चुके थे। जिसके बाद अंत के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिक निभाई। टिम साउदी ने 26 (23) के निजी स्कोर पर आउट होने से पहले कॉलिन डी ग्रैंडहोम के साथ आठवें विकेट के लिये 41 रन जोड़े। इसके अलावा डी ग्रैंडहोम ने 10वें विकेट के लिये ट्रेंट बोल्ट (14) के साथ 30 रन की साझेदारी की और 132 रन पर टीम के ऑल आउट होने के बाद वह नाबाद 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के लिये पॉट्स-एंडरसन ने चार-चार विकेट लिये, जबकि ब्रॉड और स्टोक्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।