Hindi News

indianarrative

हो जाएं तैयार, ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं ‘Vikram’, डिजिटल राइट्स की वसूली मोटी रकम

Vikram अब OTT पर

साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में काफी जबरदस्त रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। लोकेश कनगराज की ये फिल्म बहुत जल्दी 400करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म में धांसू एक्शन और थ्रिलर ने दर्शकों के बीच इसके क्रेज को डबल कर दिया है। वहीं इसके अलावा हाल ही में  कमल हासन ने फैंस को एक और बड़ी खुशखबरी दे दी है 'विक्रम' जल्द ही ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।

एक रिपोर्ट के अनुसार कमल हासन की विक्रम 8जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर दस्तक देने वाली है। इसका प्रीमियर चार अलग-अलग भाषाओं – तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में होगा। बता दें कि विक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से काफी बज था। इसके एक गाने को लेकर लोगों ने बैन करने की भी मांग की थी। जिसका फायदा इस फिल्म को पूरा तरह से मिला। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 10करोड़ की कमाई कर ली थी।

ये भी पढ़े: Uddhav Thackeray पर भारी पड़ा 'नारी श्राप', आज मेरा घर टूटा है कल तुम्हारा घमंड टूटेगा…कंगना रनौत का पुराना वीडियो वायरल

इस बीच, विक्रम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए, मनोरंजन उद्योग के दिग्गज ट्रैकर श्रीधर पिल्लई ने सोमवार (20जून) को ट्वीट किया उन्होंने बताया कि विक्रम ने तमिलनाडु में सभी मौजूदा बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसने बाहुबली के 2के पांच साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।

400करोड़ के करीब है 'विक्रम'

विक्रम के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो यह 400 करोड़ के करीब पहुंचने को है। फिल्म ऐक्शन थ्रिलर है। फिल्म अभी भी दर्शक खींच रही है तो उम्मीद की जा रही है कि आगे दो हफ्ते तक थिएटर्स में लगी रह सकती है। फिल्म में कमल हासन ने 4 साल बाद वापसी की है। पॉलिटिक्स में आने के बाद यह उनकी पहली फिल्म है। 1986 में भी कमल हासन की विक्रम टाइटल की फिल्म आ चुकी है।