प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन फॉलिइंग पूरी दुनियाभर में है। दुनिया के बड़े से बड़े नेता आज पीएम मोदी के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। भारत के साथ दुनिया के बड़े देश अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं। पीएम मोदी का दुनिया में कितना जलवा है इसका अंदाजा इसी से लगा लें कि, जी-7 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन खुद उनसे मिलने के लिए चलकर आए। इसके साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने उनके मुलाकर की और दोनों नेताओं ने चाय पर कई द्विपक्षीय और वैश्विक विषयों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने श्लोस एल्माउ में जी7 सम्मेलन से इतर चाय पर चर्चा की। इससे पहले मोदी और मैक्रों ने सामूहिक फोटो खिंचने के बाद एक दूसरे को गले लगाया और चर्चा की। जी7 के सदस्य देशों के नेताओं के सम्मेलन स्थल की ओर जाने के बाद दोनों नेता बातचीत करते रहे और साथ में सम्मेलन स्थल की ओर गए। जी7 कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन का अंतर-सरकारी राजनीतिक समूह है। सम्मेलन के मेजबान देश जर्मनी ने भारत के अलावा अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को सम्मेलन में अतिथि देशों के तौर पर आमंत्रित किया है। मोदी जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के निमंत्रण पर दक्षिण जर्मनी के श्लोस एल्माउ में आयोजित जी7 सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
इसी जी-7 शिखर सम्मेलन में दुनिया के सामने भारत की क्या अहमीयत है यह भी देखने को मिला। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात कर रहे थे, इसी दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद चलकर आते हैं और पीछे से पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखते हैं। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र उनसे गर्मजोशी से मिलेता हैं। दोनों नेता एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं और एक दूसरा का अभिवादन करते हैं। इस वीडियो की जमकर चर्चा हो रही है और लोगों का कहना है कि, ये भारत के बढ़ते वैश्विक कद का प्रतीक है।