Hindi News

indianarrative

इजराइल पर हमास हमले में कई अमेरिकी नागरिकों की मौत! इजराइल के लिए अमेरिका ने भेजे युद्धपोत।

हमास के हमले से Israel में अमेरिकी नागरिक की मौत! अमेरिका ने भेजे युद्धपोत।

Israel पर हमास के अटैक में कई अमेरिकी नागरिकों की मौत की पुष्टि खुद अमेरिकी अधिकारियों ने किया है। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के इजराइल पर हुए अचानक हमले में कई अमेरिकी नागरिक मारे गए हैं। हालांकि अमेरिकी अधिकारी ने मौत के आंकड़े या उनकी पहचान को लेकर किसी तरत की कोई चर्चा नहीं की,ना हि कोई डिटेल जारी किया है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने कहा,’हम कई अमेरिकी नागरिकों की मौत की पुष्टि कर सकते हैं. “हम पीड़ितों और प्रभावितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’

हमास की ओर से Israel पर हमले में मारे गए अमेरिकी नागरिक की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इज़रायल में अमेरिकी जहाज़ों और युद्धक विमानों की तैनाती का आदेश दे दिया है। जिससे साफ़ संकेत मिला कि हमास के हमले के सामने सहयोगी मुल्क के लिए अमेरिका का समर्थन ‘अटूट’ है।

अमेरिका ने की पुष्टि, हमास हमले में US नागरिक भी मारे गए, इज़रायल(Israel) के समर्थन में भेजे युद्धपोत,अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा कि अमेरिकी विमानवाहक पोत USS जेराल्ड आर फोर्ड को पूर्वी भूमध्य सागर में भेजा गया है।

समाचार एजेंसी AFP ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता के हवाले से बताया, “हम कई अमेरिकी नागरिकों की मृत्यु की पुष्टि करते हैं। पीड़ितों तथा प्रभावितों के परिवारों के प्रति हम हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।”

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन का कहना है कि वह अमेरिकी विमानवाहक पोत USS जेराल्ड आर फोर्ड तथा सहयोगी युद्धपोतों को पूर्वी भूमध्य सागर में भेज रहा है, जबकि इसके साथ ही इलाके में लड़ाकू विमानों के स्क्वाड्रनों की तादाद भी बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें-Israel को मिला खाड़ी के इस ताकतवर मुस्लिम देश का साथ! कहा- हमास का हमला…