भारतीय आटो मार्केट में इस समय एक से बढ़कर एक वाहने मौजूद हैं। इधर बीच कई वाहनों की भी डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए कंपनियों ने ग्राहकों में पैठ बनाने के लिए अपनी कारों में जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। कंपटीशन के चलते कंपनियां ऐसे वाहनों को डिजाइन कर रही हैं जिनकी कीमत कम है और ग्राहकों के बीच लोकप्रियता कायम करने में भी खरी उतरे। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग के चलते ग्राहक ज्यादा माइलेज देने वाली वाहनों की ओर ज्यादा भार रहे हैं। अब दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी निसान अपनी भारतीय मार्केट की सबसे सस्ती SUV का नया एडिशन लाने जा रही है।
निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) का रेड एडिशन आने वाला है। कंपनी ने इस एडिशन की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 18 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। जो ग्राहक कम बजट में दमदार SUV खरीदना चाहते हैं उनके लिए मैग्नाइट बेस्ट ऑप्शन बन चुकी है। लॉन्चिंग के बाद से अब तक इसे 1 लाख बुकिंग मिल चुकी हैं। इस SUV को महज 4.99 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब इसकी कीमत 5.88 लाख रुपए हो चुकी है। इसके बाद भी ये अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती SUV है। ऐसे में अब रेड एडिशन के साथ ये ज्यादा प्रीमियम और लग्जरी होने वाली है। ग्राहक इस एडिशन को 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। ये कार तीन वेरिएंट में आएगी।
इस नए एडिशन में कई न्यू एलिमेंट देखने को मिलेंगे। इसमें एकदम नई फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बंपर क्लैडिंग, व्हील आर्च, साइड बॉडी क्लैडिंग के लिए रेड एक्सेंट इन्सर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही कार में बॉडी ग्राफिक्स का इस्तेमाल, टेल डोर गार्निश, एम्बिएंट लाइटिंग, LED स्कफ प्लेट और एक नया Red Edition बैजिंग भी दिया गया है।
फीचर्स- निशान मैग्नाइट रे़ड एडिशन के फीचर्स की बात करें तो इस SUV कार में कई एडवांस्ड फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें 8-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच फुल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED DRL, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, LED फोग लाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल डायनामिक्स कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी इसे तीन XV MT, Turbo XV MT और Turbo XV CVT वैरिएंट में लॉन्च करे।