Hindi News

indianarrative

Mahindra Scorpio का शानदार लुक, पर्दा हटते ही बिक गईं लाखों गाड़ियां

Mahindra ने अपनी New SUV का की कीमत से उठाया पर्दा

भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा मोटर्स इन दिनों देश में लगातार अपनी एक से बढ़कर एक कारे लॉन्च कर रही है। कुछ नई कारें तो कुछ को अपडेट कर रही है। कंपी जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर भी बड़ा धमाका करने वाली है। इस बीच महिंद्रा ने अपनी हाल ही में लॉन्च किए अपनी एक न्यू एसयूवी कार की कीमत से पर्दा उठा दिया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी न्यू स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत का अनाउंस कर दिया है। इस नए अवतार वाली स्कॉर्पियो क्लासिक को दो वैरिएंट क्लासिक S और क्लासिक S11 में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने स्कॉर्पियो क्लासिक में एक ऑल-एल्युमिनियम लाइटवेट GEN-2 mHawk इंजन दिया है, जो 97 kW (132 PS) का पावर और 300 Nm का टार्क पैदा करता है। केवल 1000 rpm पर पर्याप्त 230 Nm का लो-एंड टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 55 किलो हल्का है। इसके साथ ही ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में एक नया सिक्स-स्पीड केबल शिफ्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें- XUV 700 के धमाल मचाने के बाद अब महिंद्रा ला रही है XUV 800- लेकिन पेट्रोल-डीजल के बजाय मिलेगा ये ऑप्शन

स्कॉर्पियो क्लासिक को नई बोल्ड ग्रिल के साथ हुड स्कूप, मस्कुलर बोनेट और नए ट्विन-पीक्स लोगो द्वारा अलग किया गया है। इसमें स्कॉर्पियो के सिग्नेचर टावर LED टेल लैंप्स और नए R17 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ नए DRLs दिए हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसे कंपनी ने पहले से और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया है। इसमें फोन मिररिंग और अन्य मॉर्डन फंक्शनेलिटी वाला नया 22.86cm (9-इंच) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है।

इसे दो वैरिएंट क्लासिक S और क्लासिक S 11 में लॉन्च किया गया है। स्कॉर्पियो क्लासिक को ऑल-न्यू स्कॉर्पियो-N के साथ बेचा जाना जारी रहेगा, जिसे इस साल जून में लॉन्च किया गया था। स्कॉर्पियो क्लासिक 5 कलर्स में खरीद पाएंगे। जिसमें रेड रेज, नेपोली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और नया गैलेक्सी ग्रे कलर शामिल है। अब इसकी कीमत की बात करें तो, इसके क्लासिक S की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए है। वहीं, क्लासिक S11 की एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए है।