Hindi News

indianarrative

सास की ये 4 आदतें, जो कर देती है बेटे और बहू की शादीशुदा जिंदगी में खटास पैदा

सास और बहू के बीच मनमुटाव

इस दुनिया में यूं तो सभी रिश्ते अपनी-अपनी जगह पर होते हैं, लेकिन एक ऐसा रिश्ता जो सबसे अहम होता है वो सांस और बहू का रिश्ता है। अगर यह रिश्ता शुरू से ही अच्छा हो जाये तो बहू आराम से अपने आप को कुछ ही दिनों में वहां ढालने की कोशिश करती है। लेकिन अगर ऐसा कुछ नहीं हो तो फिर उसकी शादीशुदा जिंदगी भी बर्बाद होने लगती है। इसी वजह से शादी की बात को लेकर लड़कियां ज्यादा परेशान रहती हैं कि उनकी सास से बनेगी या नहीं। कुछेक मामलों में जहां परिवार की बहू को अपनी सास का बहुत प्यार मिलता है, तो कही कहीं बेटे की शादी होने के बाद महिलाओं का रवैया एकदम बदल जाता है। वो अपनी बहू के साथ न केवल गंदा व्यवहार करने लगती हैं बल्कि पति के साथ भी उसके रिश्ते में खलल पैदा करने की  कोशिश करती है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन-किन तरीकों से सास अपने बेटे बहू की शादीशुदा जिंदगी को नुकसान पहुंचाती है।

वे आपको पसंद नहीं करती 

कई महिलाओं के मन में अक्सर यह सवाल आ ही जाता है कि एक मां शादी के बाद भी अपने बेटे की जिंदगी में इतना दिलचस्पी क्‍याें लेती है?  बता दें कि मां के लिए इस सच्चाई को स्‍वीकार करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है कि उसके बेटे के जीवन में अब एक और महिला है, जोकि उसके लिए उसकी मां की तरह ही जरूरी है। इस दौरान उन्हें न केवल अपनी बहू से खतरा महसूस होने लगता है बल्कि बेटे के साथ अपने संबंध खराब होने का भी डर उन्हें महसूस होता है। इसी वह जानबूझकर खुद को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करती है ताकि उनका बेटा दूर न भागे।

सब कुछ अपने हिसाब से

सास अक्‍सर अपने बेटे और बहू को अपने नियंत्रण में करना चाहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह चाहती हैं कि उनका बेटा हमेशा उन्‍हें उनके साथी से ऊपर तवज्‍जो दें। यदि वह आपके हर फैसले में हस्तक्षेप करती हैं और चाहती हैं कि सबकुछ उनके हिसाब से हो, तो जान लें कि वह आपके और आपके साथी के बीच दरार पैदा करने वाली हैं।

रहता है दोतरफा रवैया

ऐसे सास जिनकी अपनी बहुओं से नहीं बनती हैं, वह हमेशा दोतरफा रवैया अपनाने की कोशिश करती हैं। वह आपके सामने तो बहुत अच्‍छा बनने की कोशिश करती हैं, लेकिन आपके पीछे अपने रिश्‍तेदाराें से आपकी बुराई करने से नहीं चूकतीं। ऐसे में बेहतर यही है कि जब आप बहू बनकर अपने ससुराल में जाएं, तो पहले दिन से ही अपनी सास के नेचर को समझना शुरू कर दें।

पति से आपकी चुगली

आपके पति से आपकी बुराई करना ये एक आम बात है। तेज सास शादी को बबार्द करने के लिए अक्‍सर यही ट्रिक अपनाती हैं। वह अक्‍सर अपने बेटे को उसकी पत्‍नी के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती रहती है। वह हमेशा अपने बेटे को यह दिखाने की कोशिश करेंगी कि उसकी पत्नी उसकी बिल्कुल भी इज्जत नहीं करती है। ऐसे में अगर आपका पति आपका बचाव नहीं करके अपनी मां की साइड लेता है तो वह उनके लिए एक बड़ी जीत होती है।