प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1:15 बजे के करीब देवघर पहुंचे। जहां उन्होंने नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट और एम्स का लोकार्पण किया। इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने झारखंड के 3 और शहरों में हवाई अड्डा बनाने का ऐलान किया। उन्होंने बोकारो, दुमका और जमशेदपुर में भी एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की। इन तीन शहरों में एयरपोर्ट बनने के बाद झारखंड में कुल 5 हवाई अड्ढे हो जाएंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets the crowd during his roadshow in Deoghar, Jharkhand.
(Source: DD) pic.twitter.com/OB9j5ad3xY
— ANI (@ANI) July 12, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 401 करोड़ रुपये की लागत से बने देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन करते हुए कहा कि, बाबाधाम आकर सबका मन प्रसन्न हो जाता है, हमें यहां से झारखंड को गति देने का अवसर मिला है। यहां 16 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शुभारंभ हुआ है। जिससे स्वास्थ्य, पर्यटन को अधिक बल मिलने वाला है। इन प्रोजेक्ट्स से लाखों लोगों का जीवन आसान होगा, कारोबार, व्यापार, पर्यटन के लिए रोजगार के लिए अनेक अवसर बनेंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा, विकास की अनेक परियोजनाओं के लिए बधाई और शुभकामानएं देता हूं।
राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि, पिछले 8 वर्षों में हाइवे, रेलवेस, एयरवेज, वॉटरवेज, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है। इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि, आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है।
कनेक्टिविटी के साथ-साथ देश के आस्था और आध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं के निर्माण पर भी केंद्र सरकार बल दे रही है। बाबा बैद्यनाथ धाम में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है। हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर विकास के, रोज़गार-स्वरोज़गार के नए रास्ते खोजे जा रहे हैं। हमने विकास की आकांक्षा पर बल दिया है, आकांक्षी जिलों पर फोकस किया।