Hindi News

indianarrative

Rishi Sunak के नाम होगी Britain की कमान! प्रधानमंत्री चुनाव के पहले ही राउंड में धमाकेदार जीत

भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री

बोरिश जॉनसन के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटने के बाद इस पद के लिए कई नए चेहरों का नाम सामने आया है। लेकिन, इन सबसे ऊपर भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं। बोरिश जॉनसन जब सत्ता में थे तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हो सकते हैं और अब यह रास्ता साफ हो गया है। क्योंकि, प्रधानमंत्री पद की रेस में पहले राउंड की वोटिंग में सुनक ने धमाकेदार जीत दर्ज की है।

पहले राउंड में ऋषि सुनक की धमाकेदार जीत

सुनक को 88 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर काबिज वाणिज्य मंत्री पेनी मोर्डंट से 67 मत मिले। विदेश मंत्री लिज ट्रूस 50 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थीं। पहले चरण की वोटिंग में पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बडेनोच को 40, बैकबेंचर टॉम तुगेंदत को 37 और अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन को 32 वोट मिले हैं। अब गुरुवार को इन नेताओं के बीच दूसरे राउंड की वोटिंग होगी, जिसके बाद दो उम्मीदवारों को चुना जाएगा। इस बीच, वर्तमान चांसलर नादिम जाहावी और पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरेमी हंट पहले दौर के मतदान के बाद इस रेस से बाहर हो गए हैं। ये दोनों अगले चरण में जगह बनाने के लिए आवश्यक 30 वोट हासिल करने में विफल रहे। उन्हें कम्रशः 25 औऱ 18 वोट मिले।

सुनक ने अपने टोरी संसदीय सहयोगियों के बीच एक स्थिर बढ़त बनाए रखी है, लेकिन कंजर्वेटिव पार्टी की सदस्यता का आधार पेनी मोर्डंट के पक्ष में दिखाई देता है। मतपत्र के जरिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनने के लिए संसद के 358 कंजर्वेटिव सदस्यों की ओर से मतदान का अगला दौर बृहस्पतिवार को निर्धारित है। ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री का चुनाव पांच सितंबर को किया जाएगा और वह संसद में प्रधानमंत्री के समक्ष आरंभिक प्रश्नों का सामना सात सितंबर को करेंगे। बृहस्पतिवार को दूसरे चरण के मतदान के बाद चरणबद्ध तरीके से अंतिम दो उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिसके बाद पार्टी के नेता का ऐलान होगा। इसके बाद ही नेता को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलवाई जाएगी। तब तक बोरिस जॉनसन कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।