Hindi News

indianarrative

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में सुबह हल्की धूप, दिन में बारिश के आसार, जानें- मौसम का मिजाज

Delhi-NCR Weather Forecast Today

दिल्ली- एनसीआर में इन दिनों मानसून की बारिश कुछ खास देखने को नहीं मिली है। ऐसे में उमस भरी गर्मी का प्रकोप जारी है, हालांकि मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज हुआ। वहीं अगर बारिश की बात करें तो दिल्ली में  मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार सुबह 7बजे तक बारिश दर्ज नहीं की गई है। हालांकि,  इससे पहले सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दो मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी।

दिल्ली में बुधवार की सुबह हल्की धुप निकल आई है लेकिन, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिल्ली में बुधवार को दिन में आसमान में बादल छाए छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से दिल्ली में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं 31जुलाई  और एक अगस्त को तेज बारिश का अनुमान है। बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

बुधवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में मौसम कैसा रहेगा?

-दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1कम 26.4और अधिकतम तापमान सामान्य से 1कम 33.6डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

-हवा में नमी का स्तर 68से 84प्रतिशत रहा।

-दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 33और न्यूनतम तापमान 26डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए छाए रहने और हल्की बारिश के आसार हैं।

-नोएडा में अधिकतम तापमान 37.2और न्यूनतम तापमान 31.1डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

-गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।