Hindi News

indianarrative

Rajasthan Plane Crash: भारतीय वायुसेना का फाइटर प्लेन बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त, विमान का चारों तरफ फैला मलबा

एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश

राजस्थान के बाड़मेर में भीमड़ा के पास वायु सेना के लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया। मिली जानकारी के अनुसार प्लेन का मलबा एक किलोमीटर तक बिखर गया था। ये घटना आज रात 9 बजे की बताई जा रही है। फाइटर प्लेन मिग-21 क्रैश होने के बाद मलबे में आग लग गई। ये हादसा बायतू थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हुआ है।

गाम्रीणों ने बताया कि विमान जैसे ही जमीन पर गिरा, उसमें आग लग गई। विमान जहां पर गिरा, वहां पर जमीन में 15 फीट गड्ढा हो गया। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर, एसपी समेत वायुसेना के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाड़मेर में मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात की है। वायुसेना प्रमुख ने उन्हें घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।