कुदरत के कहर के आगे किसका जोर चलता है। इसके आगे हर कोई बेबस है। जब कुदरती कहर आता है तो घर, बार, सड़क, पेड़ सब मिट्टी में मिल जाते हैं। इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। यहां पर सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी में तैरन लगती हैं। तो कई कारें बह जाती हैं। UAE में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। रात में जबरदस्त बारिश के चलते देश में इमरजेंसी जैसी स्थिति हो गई है।
Rare July flooding in #UAE has caused major damage over last 24hrs, with thousands taken to shelters. This video is from Kalba market, near Fujairah which was badly hit: pic.twitter.com/x7CMxicx5U
— Joyce Karam (@Joyce_Karam) July 28, 2022
UAE के कई शहरों में भारी बारिश के चलते सड़कों का संपर्क टूट गया है। कई कारें बह गई हैं। फिलहाल बाढ़ का पानी घटने के आसार नहीं हैं। शारजाह और फुजैराह में स्थिति और खराब हैं। बचाव दल रेस्क्यू में जुट गए हैं। भारी बारिश व भीषण बाढ़ के कारण यहां कि सड़के टूट गई हैं। कारें बह गईं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सड़कों पर पानी लबालब भरा हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की है। नेशनल सेंटर फॉर मीटीरियोलॉजी (एनसीएम) ने कहा है कि यूएई में 27 साल बाद इस तरह की जबरदस्त बारिश हुई है। बाढ़ की वजह से निजी और कई सार्वजनिक संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है।
A view near Fujairah airport in the emirate after yesterday's floods.
Pray to Allah to protect everyone's life and property.#UAE #EmiratesRain #Fujairah #الامارات #السياق #امطار_الامارات #الفجيرة #الامارات_اليمن pic.twitter.com/0OikOzxmH9— Siraj Noorani (@sirajnoorani) July 28, 2022
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, मूसलाधार बारिश के कारण यूएई के पूर्वी हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई। जिसके चलते काफी घरों को नुकसान पहुंचा है। कई वाहन बह गए। वहीं, प्रभावित इलाकों से लोगों को बचाने के लिए सैन्य वाहनों को तैनात किया गया है। अमीरात के मौसम विभाग ने पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसने कहा कि अगले कुछ दिनों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश की भी संभावना जताई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरजेंसी वर्कर्स द्वारा करीब 900 लोगों को बचाया गया है। जबकि 3897 लोगों को शारजाह और फुजैराह में शेल्टर में रखा गया है। नेशनल सेंटर फॉर मीटीरियोलॉजी (एनसीएम) ने कहा है कि यूएई ने 27 साल में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। दो दिनों की लगातार बारिश के बाद फुजैराह के बंदरगाह स्टेशन में 255.2 मिमी बारिश हुई, जो जुलाई के महीने में संयुक्त अरब अमीरात में सबसे अधिक है।