कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। अब तक देश के खाते में तीन गोल्ड मेडल आ चुका है और ये तीनों स्वर्ड पदक वेटलिफ्टरों ने दिलाया है। अब भारतीय हॉकी टीम ने भी कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने घाना के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है। अपने इस पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 11-0 से जीता है। यह भारत की कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है। अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हरमनप्रीत सिंह ने इस मैच में गोल की हैट्रिक लगाई, वहीं जुगराज सिंह ने दो गोल दागे।
भारत ने पहले क्वार्टर में 3, दूसरे क्वार्टर में 2, तीसरे क्वार्टर में 4 और चौथे क्वार्टर में 2 गोल दागे। भारत का अगला मुकाबला 1 अगस्त को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ है। भारतीय टीम ने अपेक्षा के अनुरूप इस बेमेल मुकाबले में घाना को संभलने का भी मौका नहीं दिया। भारतीय टीम को मैच में 13 पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से छह पर गोल हुए। उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह (11वां, 35वां और 53वां मिनट) और जुगराज सिंह (22वां और 43वां मिनट) के अलावा अभिषेक (दूसरा मिनट), शमशेर सिंह (14वां मिनट), नीलाकांता शर्मा (38वां मिनट), आकाशदीप सिंह (20वां मिनट) , वरूण कुमार (39वां) और मनदीप सिंह (48वां) ने भी गोल किये।
GOAL! Harmenpreet hits a hatrick, having just scored another goal for India, Harmanpreet Singh is sustaining his title of "Best Drag Flicker."
IND 11:0 GHA #IndiaKaGame #HockeyIndia #B2022 #Birmingham2022 @CMO_Odisha @IndiaSports@sports_odisha @Media_S
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 31, 2022
इस मैच में घाना के स्ट्राइकर भारतीय गोल में बहुत कम ही घुस पाए। इसके साथ ही घाना को पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन, वो एक भी गोल नहीं कर सके। दूसरे हाफ के पांचवें ही मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर दूसरा गोल किया। तीन मिनट बाद नीलाकांता ने रिबाउंड पर गोल दागा जब जरमनप्रीत सिंह का पहला शॉट घाना के गोलकीपर ने बचा लिया था। आखिरी क्वार्टर में मनदीप और हरमनप्रीत ने एक एक गोल किया। कुल मिलाकर घाना के साथ हुए इस मुकाबले में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा अब उम्मीद है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ भी इसी जोश के साथ लड़ेगी और इस बड़े अंतर से जीत दर्द करेगी।