Hindi News

indianarrative

CWG 2022 के खिलाड़ियों पर लाखों की बरसात, गोल्ड जितने वालों को मिलेंगे इतने लाख रुपये

CWG 2022 के खिलाड़ियों पर लाखों की बरसात

बर्मिंघम में 29जुलाई से 8अगस्त तक खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022में भारतीय एथलीटों ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। जिसके बाद अब उनका देश में सम्मान हो रहा है। देश को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों का उनके राज्यों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विजेताओं से मुलाकर कर उनके प्रदर्शन की तारीफ की। जितने वाले खिलाड़ियों को केंद्र के साथ ही राज्य सरकार द्वारा इनाम के तौर पर नकद रकम देकर सम्मानित किया जा रहा है। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने सभी मेडल विजेताओं को सम्मान के साथ इनाम दिया है।

IOA ने शनिवार 13अगस्त को CWG 2022के सभी 61मेडलिस्टों को नकद पुरस्कार दिया, जिसमें गोल्ड मेडलिस्टों को 20-20लाख रुपये मिले। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 61मेडल जीते थे। जिसमें 22गोल्ड, 16रजत और 23कांस्य पदक भारतीय खिलाड़ियों ने जीते। भारत को सबसे ज्यादा 6गोल्ड मेडल रेसलिंग में मिले थे। इसके बाद एथलेटिक्स और लॉन बॉल्स जैसे खेलों में भी देश को गोल्ड मिला है।

देश की राजधानी नई दिल्ली में शनिवार को पीएम मोदी से मुलाकत के बाद IOA ने एक खास कार्यक्रम का ओयजन किया, जिसमें सभी मेडलिस्ट उपस्थित रहे। इसी दौरान IOA के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना ने विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया। जिसमें गोल्ड मेडल विजेताओं को 20-20लाख रुपये इनाम में दिए गए, सिल्वर मेडलिस्टों को 10-10लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट के 23खिलाड़ियों या फिर टीमों को 7.5लाख रुपये पुरस्कार में दिए गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर मेडल विजेताओं ने पीएम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी विजेताओं और गेम्स में हिस्सा लेने वाले अन्य एथलीटों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि, खिलाड़ियों को व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर स्कूलों में जाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिले। बता दें कि, यही बात पीएम मोदी ने टोक्यो ओलिंपिक के विजेता खिलाड़ियों से की थी। पीएम मोदी लगातार खेल को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसके लिए वो खिलाड़ियों को आने वाली पीढ़ी को प्रत्साहित करने के लिए कहते हैं।