Hindi News

indianarrative

Pakistan के राजदूत की भारत को खुली धमकी! कहा-‘पाक से बात करे हिंदुस्तान नहीं तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम..’

पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत के आगे घुटने टेक दिए हैं। वह बार बार भारत से बात करने के लिए आग्रह कर रहा है। लेकिन भारत ने पाकिस्तान से रुख दे कर बात नहीं करी है। जिस पर वह बोखला गया है। पाकिस्तान ने कहा है कि अगर बातचीत फिर नहीं शुरू हुई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत मसूद खान ने वॉशिंगटन में एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत की ओर से भी बातचीत का जिक्र होना जाहिए।’

पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट डॉन के मुताबिक उन्होंने कहा कि दोनों ही देश को इस मुद्दे पर बात करनी होगी। इसमें कुछ भी एकतरफा नहीं हो सकता है। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी बातचीत के लिए कह चुके हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में इस्लामाबाद में एक समिट में बोलते हुए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने भारत के साथ बातचीत की इच्छा जाहिर की। इसके बाद अमेरिका ने भी भारत-पाकिस्तान की बातचीत शुरु करने से जुड़े प्रयासों का समर्थन किया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, ‘हम पहले की तरह दोनों देशों के बीच बातचीत का समर्थन करते हैं।’

भारत-पाकिस्तान के रिश्ते हुए खराब

हालांकि भारत पाकिस्तान (Pakistan) के हर आग्रह को खारिज करता रहा है। भारत का सीधे तौर पर कहना है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। पाकिस्तानी पीएम ने कहा था कि दोनों देश युद्ध के जरिए इस मुद्दे का कभी भी हल नहीं निकाल सकते। दरअसल जब से भारत ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 हटाया है, तभी से पाकिस्तान और भारत के रिश्ते ठंडे बस्ते में जा चुके हैं। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भारत से जुड़ी है।

यह भी पढ़ें: Pakistan के झूठ की खुली पोल! भारत के दोस्‍त संग रखी सीक्रेट दोस्‍ती

भारत से सामान खाड़ी देशों के रास्ते अब पाकिस्तान जाते हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने मुश्किलें हैं। ऐसे में पाकिस्तान को पता है कि भारत से व्यापार शुरू करके वह इन स्थितियों को सुधार सकता है। यही कारण है कि पाकिस्तान के पीएम ने छह महीने के भीतर दूसरी बार भारत से बातचीत का आग्रह किया। हालांकि इस दौरान भी उन्होंने पाकिस्तान का परमाणु राग अलापा। उन्होंने कहा कि दोनों देश परमाणु ताकत हैं। अगर युद्ध होता है तो कुछ नहीं बचेगा।