Hindi News

indianarrative

दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति नहीं होंगे शामिल ?

G-20 में शी जिनपिंग और ब्लादिमीर पुतिन नहीं होंगे शामिल

इस बार G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है। नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस शिखर सम्मेलन में दुनिया के बड़े-बड़े ताकतवर नेता शामिल हो रहे हैं। वहीं,बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में कुछ ऐसे भी ताकतवर नेता है,जिन्होंने इस शिखर सम्मेलन में भारत आने से मना कर दिया है,हालांकि उनके यहां से प्रतिनिधित्व रहेगा। लेकिन किसी कारणवश उस देश के राष्ट्राध्यक्ष इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

इस बीच ख़बरें आ रही है और ये लगभग तय माना जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह भारत में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ली कियांग जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे।

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन नहीं होंगे शामिल

इधर रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने पहले ही पीएम मोदी को अवगत करा दिया था कि उनका इस शिखर सम्मेलन में शामिल होना संभव नहीं है। पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन में चलाए जा रहे विशेष सैन्य अभियान पर ध्यान केन्द्रित करना ताहते हैं,लिहाजा उनके लिए भारत का यात्रा करना संभव नहीं होगा।

पिछले साल भी पुतिन बाली में आयोजित जी-20 में शामिल नहीं हुए थे

बता दें कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन पिछले साल नवंबर में बाली में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि अतीत में कई नेता विभिन्न कारणों से जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे और यह मेजबान देश के बारे में कुछ भी नहीं दर्शाता है।

चीन के प्रधानमंत्री होंगे शिखर सम्मेलन में शामिल

इसबार भारत G-20 समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में नई दिल्ली में आने वाले सप्ताह में 9 और 10 सितंबर को शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। वहीं, बताया जा रहा है कि ,‘‘ चीनी राष्ट्रपति जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत नहीं आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ली कियांग के चीन का प्रतिनिधित्व करने की संभावना है।”

यह भी पढ़ें-China को डरा रहे ये भारतीय आंकड़े! तो क्या इसलिए भारत आने से डर रहे शी जिनपिंग?