Hindi News

indianarrative

India को फिर सर्जिकल स्ट्राइक करने पर मजबूर कर रहा Pakistan, बंदीपोरा में बेगुनाह की गोली मार कर की हत्या

आतंकियों ने बांदीपोरा में मजदूर को मारकर की हत्या

पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों पर उतर आया है। जम्मू-कश्मीर में जब सेना से लोहा नहीं ले पा रहा तो आम नागरिकों को अपना निशाना बना रहा है। घाटी में सुरक्षा बलों को सरकार की ओर से मिली छुट के बाद सफाई अभियान के तहत खोज खोज कर आतंकियों ठिकाने लगा रही है। अब एक बार फिर से आतंकियों ने गैर कश्मीरी की गोली मारकर हत्या कर दी है। बंदीपोरा में आतंकवादियों ने जिस प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या की है वो बिहार के मधेपुरा जिले का रहने वाला था। उसकी पहचान मोहम्मद अमरेज (19साल) के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी। इसमें कहा गया, 'आधी रात के दौरान आतंकवादियों ने बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में फायरिंग करके एक बाहरी मजदूर को घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बिहार के प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज के तौर पर हुई है। इनके पिता का नाम मोहम्मद जलील है।'

बता दें कि, टारगेटेड किलिंग का यह मामला राजौरी में सैन्य शिविर में आतंकियों की घुसपैठ की असफल कोशिश के 24 घंटों के भीतर सामने आया है। गुरुवार को आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर आत्मघाती हमला किया, जिसमें चार जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए। पुलिस का कहना है कि, दोनों आतंकवादियों के बारे में ऐसा माना जा रहा है कि वे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े थे। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी घातक 'स्टील कोर' गोलियों से लैस थे और चार घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए।