Hindi News

indianarrative

चिड़िया ने उड़ाई 14000 लोगों की नींद, किया ऐसा काम पूरा शहर दहशत में!

Bird

ज्यादातर लोगों के घरों के पास बिजली (Electricity)  के खंभे लगे होते हैं, जिनसे निकले तारों पर रोजाना बहुत से पक्षी बैठे नजर आते हैं। वैसे उनको बिजली सप्लाई से कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन अब एक छोटी चिड़िया (little bird) ने जो कांड किया है जिसकी चर्चा अब पूरी दुनिया में जोरों शोरों से होने में लगी है। जी हां, उस एक चिड़िया की वजह से 14 हजार से ज्यादा लोग घंटेभर बिना बिजली के रहे।

अचानक हुई बत्ती गुल

ये मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है। जहां सैन डिएगो काउंटी में लाइट उड़ गई। शुरू में लोगों को लगा कि ये रूटीन कटौती है, मगर जब बहुत देर तक लाइट नहीं आई तो सबने बिजली कंपनी को फोन करना शुरू किया। बिजली कंपनी के कर्मचारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सभी उपकरणों की जांच की।

ये भी पढ़े: Interesting Facts About Birds: बहुत कम लोगों को पता होगा पक्षियों से जुड़ा ये अनोखा फैक्ट, जानिए आप भी

कुछ ही देर में गड़बड़ी का पता चल गया। मामले में सैन डियागो गैस एंड इलेक्ट्रिक सर्विस ने बताया कि ला मेसा सब स्टेशन में चिड़िया बिजली उपकरण के बीच जाकर फंस गई। जिस वजह से सारे शहर की लाइट उड़ गई और करीब 14 हजार लोग परेशान रहे। हालांकि तुरंत उस उपकरण को सही कर बिजली की सप्लाई बहाल की गई।

कितना वक्त लगा?

इस पूरी घटना पर एक अधिकारी ने कहा कि उनको बिजली जाने की वजह ठीक मालूम नहीं है। मगर, चिड़िया उपकरण के बीच मिली। तो इसी वजह से ये बात मानी जा रही है कि उसी कारण ये सब हुआ। फिलहाल 90 मिनट की मशक्कत के बाद फिर से सप्लाई को बहाल कर दिया गया। वैसे जीव-जंतुओं की वजह से बिजली जाने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले जून में इसी तरह की घटना सामने आई थी।