New Delhi Railway Station: ये केंद्र की मोदी सरकार ही है जो हर दिशा में विकास को तेज गति के साथ लेकर चल रही है। हर एक क्षेत्र में सरकार काम कर रही है। अब रेलवे को ही ले लें, आज से 10 साल पहले और अब में बहुत फर्क है। अब ट्रेन लेट नहीं समय से पहले पहुंचती है। अब ट्रेन के डिब्बे हाई टेक्नोलॉजी से लैस हैं। ट्रैक पर पहिए तेज गति से चलते हैं। सरकार ट्रेन के कोच से लेकर, स्टेशन और रेल की पटरियों तक पर काम कर रही है। ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। वंदे भारत के जरिए आ लोग कम समय में सफर कर रहे हैं। अब बुलेट ट्रेन पर भी तेजी से काम चल रहा है। कई रेलवे स्टेशनों को हाई टेक बनाया जा रहा है। जिसमें से देश की राजधानी दिल्ली एक है, आने वाले दिनों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) को देखकर कंफ्यूज हो जाएंगे कि आप भारत में हैं या फिर दुबई, सिंगापुर में। क्योंकि, रेलवे की ओर से जो तस्वीरे शेयर की गई है उसमें नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) की तस्वीर बिल्लुक बदली हुई है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रपोज्ड रीडेवलपमेंट की एक तस्वीर शेयर की है। रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नए मॉडल की तस्वीर शेयर की है। जिसमें आधुनिक सुविधाओं से लैस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का मॉडल किसी मॉल या वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट से कम नहीं नजर आ रहा है। भारत सरकार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में आमूलचुल बदलाव करने जा रही है। यात्रियों के लिए हर संभव सुविधा के साथ परिवहन के विभिन्न तरीकों को एक प्लेटफार्म पर लाते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट की तैयारी की जा रही है। देश की राजधानी के रेलवे स्टेशन को आधुनिक एवं नया रूप दिया जा सकता है। रेल मंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट की प्रोपोज्ड तस्वीरें शेयर की है।
यह भी पढ़ें- DRDO ने बनाया Bayraktar ड्रोन का बाप Tapas, चीन-पाक-तुर्की के उड़े होश
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडिवेलपमेंट का जो मॉडल शेयर किया गया वो दुबई या सिंगापुर की कोई बिल्डिंग लग रही है। आधुनिक सुविधाओं से लैस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का यह प्रस्तावित मॉडल वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट जैसा दिख रहा है। मंत्रालय की ओर से डेवलपमेंट प्लान को शेयर करते हुए लिखा गया है कि, अमृत काल का रेलवे स्टेशन। भारत सरकार का रेल मंत्रालय इसे एक नए युग की शुरुआत बता रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के इस प्रस्तावित प्लान की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
री डेवलपमेंट होते ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के लिए सुविधाओं की स्थिति बिल्कुल बदल जाएगी। यात्रियों को वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं मिलेंगी। बता दें कि, ये देश का सबसे बड़ा और दूसरा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। इसके रीव डेवलपमेंट का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण को दिया गया है। बन जाने के बाद ये इंडिया का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन बन जाएगा।