वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल इन दिनों भारत में हैं। यहां पर क्रिस गेल लीजेंड्स लीग में गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा हैं। क्रिस गेल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वह क्रिकेट के अलावा भी जमकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। क्रिस गेल ज्यादातर बार अपने फनमौला अंदाज से सभी का दिल जीतने में कामयाब हो जाते हैं। इन दिनों क्रिस गेल अपने टीम के साथ राजस्थान में हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
गुजरात जायंट्स ने अपने ट्विटर हैंडल से क्रिस गेल का वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में क्रिस गरबा खेलते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने भारतीय परिधान कुर्ता-पजामा पहन रखा है। गुजरात जाएंट्स ने अपने ट्वीट में लिखा है कि क्रिस गेल ढोल के ताल पर नाच रहे हैं और नवरात्रि मना रहे हैं।
The Universe Boss @henrygayle dancing on the dhol beats to celebrate Navratri! 🔥😍@llct20 @AdaniSportsline #GarjegaGujarat #LLCT20 #BossLogonKaGame #LegendsLeagueCricket #Adani #cricketlovers #cricketfans #indiancricket #cricketfever #cricketlife #T20 #BCCI #cricket pic.twitter.com/Cv3GbcZlE6
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) October 2, 2022
Chris Gayle के डांस मूव्स ने लूटी महफिल
IPL के जरिए गेल ने भारत में भी काफी लोकप्रियता हासिल की है। वहीं अब भारतीय फैंस को उनका डांस काफी पसंद आ रहा है। इस मौके पर गेल ने अपनी टीम गुजरात जाएंट्स के साथी खिलाड़ियों के साथ नवरात्रि का त्योहार मनाया और जमकर मस्ती की। गेल के अलावा उनके ओपनिंग जोड़ीदार वीरेन्द्र सहवाग और गुजरात जाएंट्स के बाकी खिलाड़ियों ने भी जोधपुर में नवरात्रि का त्योहार मनाया। खास गरबा डांस में सभी खिलाड़ियों ने पारंपारिक संगीत पर जमकर डांस किया। सभी खिलाड़ी पारंपरिक भारतीय कपड़ो में थे और उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े: गरबा का छाएगा सुरूर जब फाल्गुनी पाठक की धुन में झूम उठेंगे मुम्बई वासी
पूरे देश में नवरात्रि पर्व पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। भारतीयों के साथ-साथ विदेश से आए मेहमान भी इस पर्व को सेलिब्रेट कर रहे हैं। गुजरात में कई देशों के राजदूत नवरात्रि के दिन गरबा खेले। विदेश से आए प्रतिनिधियों ने भारत का और भारत की संस्कृति का जमकर तारीफ किया।
एलिमिनेटर मैच खेलेगी गुजरात की टीम
गुजरात जायंट्स इस समय लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए जोधपुर में हैं। सहवाग की अगुवाई वाली टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है और सोमवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में एलिमिनेटर मैच खेलेगी। गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए गेल ने क्रमश: 15 और 68 का स्कोर बनाया है। ये दोनों ही स्कोर भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ आए। गुजरात की टीम में गेल और सहवाग के अलावा पार्थिव पटेल, केविन ओ ब्रायन, ग्रीम स्वान, रिचर्ड लेवी और अजंता मेंडिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।