WHO On Indian Company Cough Syurup: सर्दी,-जुकाम, खांसी और गले में खराश ये कुछ ऐसे रोग हैं, जिससे हर उम्र के लोग शिकार होते हैं। इम्यूनिटी (immunity) कमजोर होने के कारण बच्चों और बुढ़ों में ये परेशानी सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर इन बीमारियों को शुरुआत में खत्म नहीं किया गया, तो बाद में ये विकराल रूप धारण सकती हैं। वैसे तो सर्दी,-जुकाम, खांसी, गले में खराश आदि जैसे रोगों के उपचार आपको बहुत मिल जाएंगे। लेकिन, इसके लिए सबसे पहले लोग कफ सिरप पीकर काम ख़त्म करना चाहते हैं और बाजार में कई ऐसे सिरप उपलब्ध हैं, जिन्हें पीने से तुरंत आराम भी मिल जाता है। लेकिन ऐसा करना कब जानलेवा हो जाये इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रही है और अब ये चिंता का विषय बन गयी है। जानकारी के मुताबिक भारत की एक दवा कंपनी द्वारा तैयार किये गये सर्दी-खांसी के सिरप पीने से 66 बच्चों की मौत हो गयी है। यह घटना पश्चिमी अफ्रीकी देश गांबिया की बतायी जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से यह दावा किया गया है और इन सिरप का इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी जारी कर दी गयी है। इस बीच, दिल्ली में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने मामले पर संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिये हैं।
ये सिरप भारत में कहां बनाये गये थे
बताया जा रहा है कि कफ सीरप हरियाणा की एक कंपनी के द्वारा तैयार किये गये थे जिसके सेवन से गांबिया में बड़े पैमाने पर बच्चों की मौत का दावा किया गया है। डब्ल्यूएचओ (WHO)ने की ओर से इस संबंध में एक रिपोर्ट जारी की गयी है , जिसमें कहा गया है कि खांसी की दवा डाइथेलेन ग्लाइकोल और इथिलेन ग्लाइकोल इंसान के लिए घातक है जो जहर की तरह हैं। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसुस का बयान भी मामले को लेकर आया है, उनकी ओर से कहा गया है कि बच्चों की मौत का संबंध चार दवाओं से है जिसके सेवन से उनके गुर्दों को नुकसान पहुंचा।
ये भी पढ़े: Health Tips: आज ही इन 5 आदतों से करे ‘तौबा-तौबा’, नहीं तो आपकी किडनी को बना देगी और भी कमजोर
दवाओं की जांच
खबरों की मानें तो डब्ल्यूएचओ (WHO) इसके लिए दवा कंपनी और भारत सरकार के नियमन अधिकारियों के साथ इन दवाओं की जांच में जुट गया है। अब तक खांसी की चार दवाओं की पहचान हुई है जिसे बच्चों की मौत की वजह बतायी जा रही है। इसके लिए दुनिया के अन्य देशों को भी चेतावनी दी गयी है। डब्ल्यूएचओ की ओर से कहा गया है कि सभी देश इन दवाओं को बाजार से हटा लें।
ये हैं सीरप के विषाक्त प्रभाव
ऐसे खांसी सिरप के विषाक्त प्रभावों के कारण पेट दर्द, सिरदर्द, उल्टी, दस्त, पेशाब करने में कठिनाई, मानसिक स्थिति में परिवर्तन और गुर्दे को गंभीर नुकसान शामिल हैं। इनके कारण मृत्यु तक हो सकती है।