Hindi News

indianarrative

जेलेंस्की ने खोया आपा, रूस से निपटने पर बाइडेन से हो रही थी चर्चा

बाइडेन ने यूक्रेनी समकक्ष जेलेंस्‍की से बात की

रूस और यूक्रेन युद्ध को करीब आठ महीने होते जा रहे हैं। इस बीच न केवल अमेरिका बल्कि कई यूरोपियन देश यूक्रेन के समर्थन में हैं और उसकी मदद कर रहे हैं। इस मदद के सिलसिले में अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्‍की (Zelenskyy) से फोन पर बात की। इसी मदद के सिलसिले में अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्‍की से फोन पर बात की। ऐसी ही एक फोन कॉल 15 जून को हुई थी। एनबीसी न्‍यूज की तरफ से जो जानकारी दी जा रही है यदि आप उस पर यकीन करें तो यह फोन कॉल बहुत तनावपूर्ण थी और कॉल के दौरान बाइडेन काफी गुस्से में भी थे और इस कॉल पर ही वह जेलेंस्‍की पर जोर से चिल्‍लाये थे।

जेलेंस्‍की ने मांगी और हेल्प

एनबीसी न्‍यूज के मुताबिक राष्‍ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) ने जेलेंस्‍की को यह बताने के लिए फोन किया था कि अमेरिका की तरफ से एक अरब डॉलर की मदद यूक्रेन को दी जायेगी। बाइडेन ने यह भी कहा था कि यह मदद रक्षा और मानवीय सहायता के तौर पर है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जेलेंस्‍की (Zelenskyy)ने एक बार भी बाइडेन को एक बार भी मदद के लिए थैंक्‍यू नहीं कहा। बल्कि वह उन्‍होंने उन चीजों के लिए और मदद मांगनी शुरू कर दी जिनकी उनके देश को जरूरत है। इतना सुनते ही बाइडेन आपा खो बैठे और वह जेलेंस्‍की पर चिल्‍ला दिए। बाइडेन ने चिल्‍लाते हुए जेलेंस्‍की से कहा कि अमेरिका के लोग पहले ही बहुत दयालु हैं।

ये भी पढ़े: अगर Saudi Arabia ने अमेरिका से किया किनारा तो होगी भारी तबाही,जानें कितना बड़ा खतरा

जेलेंस्‍की का थैंक्‍यू वाला वीडियो

इसके तुरंत बाद ही जेलेंस्‍की (Zelenskyy) ने एक वीडियो के जरिये अपना बयान जारी किया। इस वीडियो में उन्‍होंने मदद के लिए अमेरिका को थैंक्‍यू कहते नजर आये। एनबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइडेन प्रशासन के अधिकारी इस बात को मानने से साफ माना कर रही है कि फोन कॉल पर बाइडेन चिल्‍लाये थे। उनका कहना है कि बाइडेन ने एकदम सीधे और स्‍पष्‍ट तरीके से अपनी बात जेलेंस्‍की को बताई थी।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों राष्‍ट्रपतियों के बीच अब संबंध काफी बेहतर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन ने यूक्रेन के लिए कई अरब डॉलर की अतिरिक्‍त मदद को मंजूरी दी थी। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब जो बाइडेन को यूक्रेन की मदद के चलते रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सांसदो के विरोध का सामना कर पड़ा रहा है।