Hindi News

indianarrative

Team India को दूसरा बड़ा झटका, Virat Kohli चोटिल- वीडियो में दिखा दर्द

Virat Kohli Injury T20 World Cup

Virat Kohli Injury T20 World Cup: भारतीय टीम को 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेलना है। लेकिन, इससे पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका (Virat Kohli Injury T20 World Cup) लगा है। पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को चोटिल हुए थे और अब विराट कोहली को चोट लगी है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli Injury T20 World Cup) को इतनी तेज गेंद लगती है कि वो दर्द से कराह उठते हैं और घुटनों के बदल बैठ जाते हैं। टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका है। क्योंकि, इस वक्त कोहली अपने विराट फॉर्म में है।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: भारत को बड़ा झटका, इस धुरंधर खिलाड़ी के कंधे पर लगी चोट

हर्षल पटेल की गेंद पर लगी चोट
टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से ठीक पहले आज विराट कोहली भी चोटिल हो गए। गेंद इतनी जोर से लगी कि विराट कुछ देर के लिए प्रैक्टिस पिच पर ही बैठ गए। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस विराट की इंजरी अपडेट पर बात कर रहे हैं। कुछ इसे सामान्य घटना की तरह देख रहे हैं तो कुछ चोट को गंभीर बता रहे हैं। एडिलेड ओवल मैदान पर भारतीय समयानुसार टीम इंडिया दोपहर को प्रैक्टिस करने पहुंची। इस दौरान हर्षल पटेल की गेंद लगने से विराट को ग्रोइन में इंजरी हो गई, जिसके बाद वह नेट्स से चले गए। हालांकि इसके बाद खबर आई है कि विराट कोहली फिलहाल ठीक हैं और उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई है।


जबरदस्त फॉर्म में हैं विराट
विराट कोहली इस मेगा इवेंट में अपने बेहतरीन फॉर्म में है। टूर्नामेंट में विराट का सर्वोच्च रन स्कोर है ही साथ ही वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं। सुपर-12 राउंड के दौरान विराट कोहली के बल्ले से पांच पारियों में 123 की औसत और 138.98 के स्ट्राइक रेट से कुल 246 रन आ चुके हैं। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हारिस रऊफ को लैंथ बॉल पर लगाया गया सीधा छक्का वर्ल्ड क्रिकेट के आइकॉनिक शॉट्स में शुमार हो चुका है। बता दें कि, विराट से पहले रोहित शर्मा को भी चोट लग चुका है। प्रैक्टिस के दौरान ही रोहित शऱ्मा को भी एक शार्ट पिच गेंद तेजी से उछलकर उनकी दायीं बांह पर लगी। जिसके बाद उन्हें काफी दर्द महसूस हुआ और वो वहां से तुरंत ही अभ्यास सत्र छोड़कर चले गए। हालांकि उन्होंने आइस पैक लगाने के बाद फिर से अभ्यास किया। अब वह सेमीफाइनल में खेलने के लिए पूरी तरह फिट बताए जा रहे हैं। लेकिन, विराट कोहली का भी फिट होना बेहद जरूरी है। टीम इंडिया के इस वक्त विराट मुख्य बल्लेबाज हैं जो मैच को किसी भी दिशा में मोड़ सकते हैं।