PM Modi On Fifa World Cup: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022 Final) के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। कतर में खेले गये फीफा विश्वकप में अर्जेंटीना की टीम ने 36 साल का सूखा भी खत्म कर दिया है। अर्जेंटिना ने पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत हासिल कर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया है। अर्जेंटीना की इस जीत के साथ ही दुनिया के मशहूर फुटबॉलर मेस्सी का खिताब जीतने का सपना भी पूरा हो गया है। इस वक्त सोशल मीडिया से लेकर हर जगह अर्जेंटीना को बाधाई दी जा रही है साथ ही मेसी की जमकर तारीफ हो रही है। भारत में भी फुटबॉल के प्रेमियों की कमी नहीं है। केरल से लेकर कश्मीर तक और ब्यूनर्स आयर्स से लेकर बैंकॉक तक पूरी दुनिया मेसी के रंग में रंग गई। सोशल मीडिया लियोनेल मेसी की बधाई पोस्ट से अटा पड़ा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi On Fifa World Cup) ने भी अर्जेंटीना की इस जीत पर बधाई दी है। सिर्फ इतना ही नहीं पीएम मोदी (PM Modi On Fifa World Cup) ने हारने वाले फ्रांस की भी हिम्मत भी बढ़ाई। साथ ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अर्जेंटीना को विश्व कप खिताब अपने नाम पर बधाई दी है।
अर्जेंटिना संग फ्रांस को भी पीएम मोदी का संदेश
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा। अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप चैंपियन बनने पर बधाई। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। अर्जेंटीना और मेस्सी के लाखों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत पर खुशी मना रहे हैं। मोदी ने फ्रांस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा, फीफा विश्व कप में उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए फ्रांस को बधाई। उन्होंने फाइनल तक पहुंचने के रास्ते में अपने कौशल और खेल भावना से फुटबॉल प्रशंसकों का दिल जीता।
लियोनेल मेसी का फीफा वर्ल्ड कप में आखिरी मैच
लियोनेल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद ट्रॉफी को चूम लिया। अपना 5वां वर्ल्ड कप खेल रहे मेसी की यह पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी है। इससे पहले 2014 के फाइनल में उनकी टीम को हार मिली थी। ये लियोनेल मेसी का फीफा वर्ल्ड कप में आखिरी मैच था। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 गोल दागे। वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 16 गोल का रिकॉर्ड जर्मनी के क्लोज के नाम है। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी मिलने के बाद साथी खिलाड़ियों ने लियोनेल मेसी को कंधे पर उठ लिया। अर्जेंटीना को 36 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब मिली है।
ऐसा करने वाले पहले फुटबॉलर बने मेसी
फाइनल मुकाबले में लियोनेल मेसी ने दो गोल किये। उन्होंने पेनल्टी से टीम का खाता खोला। इसके बाद दूसरे एक्स्ट्रा टाइम में भी गोल किया। पेनल्टी शूटआउट में उन्होंने अपने टीम की तरफ से पहले शॉट लिया था और इसपर गोल किया। इसके साथ ही मेसी ने इस वर्ल्ड कप के सभी नॉकआउट मैच में गोल किये। साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- चैंपियन Argentina संग इन टीमों की भी लगी लॉटरी, हारने के बाद भी मालामाल