Hindi News

indianarrative

जंग के बीच PM Modi के पास आया Zelensky का फोन, बोले- साथ देने के लिए शुक्रिया

Zelensky Call Pm Narendra Modi Thanked For Support

PM Modi and Zelensky Talk: रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine war) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरुआत से ही शांति से सुलझाने की बात कर रहे हैं। अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और पीएम मोदी (PM Modi and Zelensky Talk) की फोन बात हुई है। जिसे लेकर जेलेंस्की ने धन्यवाद कहा है। जेलेंस्की ने कहा कि, सोमवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन (PM Modi and Zelensky Talk) पर बात की। वह अपने ‘शांति फार्मूले’ के लागू करने के लिए भारत की भागीदारी की उम्मीद करते हैं। उन्होंने जी20 में भारत की सफल अध्यक्षता के लिए मोदी को शुभकामनाएं भी दी। एक दिन पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया था कि यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस बातचीत को तैयार है। पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस की ओर से यूक्रेन पर नए हमले किए जा रहे हैं।

जेलेंस्की ने कहा- समर्थन के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद
जेलेंस्की ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात की और जी20 की सफल अध्यक्षता की कामना की। इसी मंच पर मैंने शांति फार्मूले की घोषणा की और अब मैं इसे लागू करने में भारत की भागीदारी की उम्मीद करता हूं। मैंने मानवीय सहायता और संयुक्त राष्ट्र में समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।’ भारत की ओर से तत्काल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फरवरी में यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से, मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ जेलेंस्की से भी कई बार बात की।

भारत कर रहा शांति लाने का प्रयास
इससे पहले 4 अक्टूबर को जेलेंस्की के साथ फोन पर एक बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, ‘कोई सैन्य हल नहीं’ हो सकता है। भारत किसी भी शांति प्रयास में योगदान देने के लिए तैयार है। भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूस हमले की निंदा नहीं की और वह इस बात पर कायम है कि इस मुद्दे का समाधान कूटनीति और बातचीत के माध्यम से किया जाना चाहिए।

जेलेंस्की के दो चेहरे
असल में जेलेंस्की के दो चेहरे हैं। एक मासूम बनकर जो वो दुनिया को दिखा रहे हैं और दूसरा जो वो पर्दे के पीछे से हैं। दुनिया के सामने बेचारे बने जेलेंस्की पर्दे के पीछे साफ तौर पर बातचीत नहीं करना चाहता है। जेलेंस्की पश्चिमी हथियार पा कर फूले हुए हैं। उन्हें लग रहा है कि, वो युद्ध जीत जाएंगे। रूसी टीवी चैनल से इंटरव्यू के दौरान पुतिन ने कहा है कि, हम यूक्रेन सैन्य अभियान के संबंध में उन सभी के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं जो एक स्वीकार करने योग्य समाधान चाहते हैं, लेकिन अब सब कुछ उन पर निर्भर है। हम नहीं, वे समझौते से इनकार कर रहे हैं। जेलेंस्की ये शुरुआत से ही करते आ रहे हैं लेकिन, इस बात को ऊपर नहीं उठने दिया गया। सिर्फ रूस की छवि को दिखाया गया। उन्होंने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय और नागरिकों के हितों की रक्षा में लगे हैं।

यह भी पढ़ें- चीन से आया ये वीडियो देख दहल उठेगा कलेजा! लाशों से भरे कोल्ड स्टोरेज- कहीं जगह नहीं